मसूद पेजेश्कियान
दुबई: हमास के पॉलिटिकल विंग के प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है। इरान और इसराइल पर हमले के बीच कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। ईरान, हानिया की मौत का बदला लेने के लिए लगातार इसराइल को धमका रहा है। उधर इसराइल भी मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है। दूसरी ओर इसराइल को अमेरिका का समर्थन भी मिला है। फिर भी अमेरिका नहीं चाहता है कि मिडिल ईस्ट में युद्ध की स्थिति न बने।
युद्ध रोकने के लिए अमेरिका, ईरान से गुजारिश कर रहा है। अमेरिका ने अन्य देशों से ईरान को यह बताने का आग्रह कर रहा है कि मध्य पूर्व में तनाव बढ़ाना उनके हित में नहीं है। इधर ईरान ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति से अमेरिका को संदेश भिजवाया है कि गजा में नरसंहार खत्म करवाए। अक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें:–मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का गठन, शपथ ग्रहण आज
ईरान के राष्ट्रपति ने क्या कहा
बुधवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्राें से अमेरिका को संदेश भिजवाते हुए कहा कि ईरान आक्रामकता पर चुप नहीं रहेगा। पेजेश्कियान ने एक फोन कॉल में इमैनुएल मैक्राें से कहा कि अगर अमेरिका और पश्चिमी देश वास्तव में क्षेत्र में युद्ध रोकना चाहते हैं, तो उन्हें इजरायल को कंट्रोल करना होगा। गाजा में नरसंहार और हमलों को रोकने और युद्धविराम स्वीकार करने के लिए इसराइल को मजबूर करना होगा।
हमास-हिजबुल्ला और ईरान में बौखलाहट
इस्माइल हानिया की हत्या पर चर्चा के लिए ईरान के अनुरोध पर बुधवार को सऊदी अरब में इस्लामिक सहयोग संगठन की आपातकालीन बैठक हो रही थी। तेहरान, हमास और हिजबुल्ला समूहों ने इजरायल पर 31 जुलाई को हमास प्रमुख हानिया की हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि हानिया की मौत युद्ध के दौरान हमास के सीनियर नेताओं की हत्याओं में से एक थी। हमास के इतने बड़े लीडर की हत्या के बाद से ये तीनों समूह बौखलाया हुआ है।
इसराइल ने नहीं ली है हानिया की हत्या की जिम्मेदारी
हालांकि इसराइली अधिकारियों ने हानिया की मौत की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं ईरानी के कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बाघेरी कानी ने बुधवार को कहा कि राजधानी तेहरान में हमास नेता हानिया की हत्या पर ईरान की प्रतिक्रिय सही समय और बड़े पैमाने पर होगी।
ये भी पढ़ें:–अमेरिका ने ईरान के आगे जोड़ा हाथ, बोला- मिडिल ईस्ट में न बढ़ाएं हिंसा