कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Indian Student Murder in Canada: कनाडा में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली लगने से मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हैमिल्टन पुलिस ने ओंटारियो के नियाग्रा फॉल्स से 32 वर्षीय जेरडाइन फोस्टर को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है। कार्यवाहक डिटेक्टिव सार्जेंट डेरिल रीड के अनुसार, आरोपी पर हत्या के साथ-साथ तीन अन्य हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना हैमिल्टन शहर में घटी, जहां भारतीय छात्रा की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी।
हरसिमरत रंधावा मोहॉक कॉलेज में फिजियोथेरेपी का सेकेंड ईयर का छात्रा थी। 17 अप्रैल को उसे उस समय गोली लगी जब वह ‘अपर जेम्स स्ट्रीट’ और ‘साउथ बेंड रोड’ के चौराहे के पास स्थित एक बस अड्डे के निकट खड़ी थी। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बस से उतरकर सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी तभी यह घटना हुई।
मिली रिपोर्ट के अनुसार, चार कारों में सवार कम से कम सात लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके दौरान गोलीबारी हो गई। इसी घटना में पास में खड़ी हरसिमरत को गोली लग गई। रीड ने बताया कि हरसिमरत एक स्थानीय जिम से घर लौट रही थी, तभी गोली लगने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में अभी तक किसी और को गिरफ्तार नहीं किया गया है। रीड ने कहा कि जांच अभी जारी है और वे इस मामले से जुड़े सभी लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
यह भी पढे़ें:- डराने वाले आंकड़े! कनाडा में भारतीयों की मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ा, जानें आखिर क्या है वजह?
बता दें कि अभी हाल ही में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद में बताया कि मंत्रालय के पास मौजूद आंकड़ों के अनुसार, 2020 से 2024 के बीच कनाडा में कुल 1,203 भारतीयों की मृत्यु हुई है। इनमें से अधिकांश मौतें प्राकृतिक कारणों से हुई हैं, जैसे उम्र बढ़ना या गंभीर बीमारियां। इसके अलावा, कुछ मौतें दुर्घटना, हिंसा, आत्महत्या और हत्या जैसे अप्राकृतिक कारणों से भी हुई हैं।