मैनहट्टन शूटआउट से दहला अमेरिका, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Manhattan Firing News: न्यूयॉर्क शहर के मध्य मैनहट्टन इलाके में सोमवार शाम को एक भयानक गोलीकांड हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) का एक अधिकारी भी शामिल है। यह हिंसक घटना 345 पार्क एवेन्यू स्थित एक 44 मंजिला कार्यालय भवन में घटी, जहां ब्लैकस्टोन, केपीएमजी और एनएफएल (नेशनल फुटबॉल लीग) जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के दफ्तर मौजूद हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान शेन तमुरा के रूप में की गई है, जो नेवादा का निवासी था। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद तमुरा ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक शेन तमुरा के शव से पुलिस को उसका पहचान पत्र बरामद हुआ, जिसमें लास वेगास का कन्सील्ड कैरी परमिट (छिपाकर हथियार ले जाने का लाइसेंस) भी शामिल था। जांच में शामिल दो अधिकारियों ने गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर बताया कि संदिग्ध व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
न्यूयॉर्क के पार्क एवेन्यू पर स्थित एक बहुमंजिला कार्यालय भवन में शाम लगभग 6:30 बजे गोलीबारी की घटना हुई। यह इमारत कई प्रमुख अमेरिकी वित्तीय संस्थानों और नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के कार्यालयों का स्थान भी है। न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट (FDNY) को गोलीबारी की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाओं की टीमें घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गईं।
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस बिल्डिंग की सभी मंजिलों की जांच कर रही है और अंदर मौजूद लोगों को वहीं पर बने रहने की सलाह दी गई है। साथ ही, मेयर एडम्स ने यह भी बताया कि वे घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल की ओर रवाना हो रहे हैं।
यह भी पढे़ें:- कुदरत के कहर कांपा चीन, बीजिंग में 30 की मौत से मची चीख-पुकार, हालात बेकाबू
मेयर एरिक एडम्स ने आगे एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क के निवासियों, मिडटाउन क्षेत्र में सक्रिय शूटर को लेकर जांच की जा रही है। यदि आप उस क्षेत्र में हैं तो कृपया सतर्क रहें और बाहर न निकलें। हालांकि, अब शूटर की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस घटनास्थल की जांच में लगी हुई है और स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।