भारत ने जारी की ईरान के लिए ट्रैवल एडवाइजरी, सांकेतिक फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Iran Protests News in Hindi: ईरान में मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक अहम ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ तौर पर कहा है कि भारतीय नागरिक अगली सूचना तक ईरान की गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील की गई है। मंत्रालय ने कहा है कि लोग किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन, रैलियों या भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
इसके साथ ही भारतीय दूतावास, तेहरान की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी होने वाली सूचनाओं पर नियमित रूप से नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भारतीय नागरिक ईरान में रेजिडेंट वीजा पर रह रहे हैं और अब तक दूतावास में पंजीकृत नहीं हैं वे तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि आपात स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके।
Travel Advisory for Iran ⬇️ 🔗 https://t.co/O92nERv37c pic.twitter.com/kSmSpDqbOj — Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 5, 2026
दरअसल, ईरान के कई शहरों में राष्ट्रीय मुद्रा रियाल के तेज़ी से मूल्य गिरने के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के विभिन्न प्रांतों में इन झड़पों के दौरान मौतों की भी खबरें सामने आई हैं, जिससे हालात और अधिक संवेदनशील हो गए हैं।
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। फ्लोरिडा के मार-ए-लागो से व्हाइट हाउस लौटते समय एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप से ईरान में प्रदर्शनकारियों की मौत को लेकर सवाल पूछा गया।
इस पर ट्रंप ने कहा कि हम इस स्थिति पर बहुत करीब से नजर रखे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ईरानी सरकार ने प्रदर्शनों को कुचलने के लिए हिंसा का सहारा लिया और नागरिकों की हत्या हुई तो अमेरिका की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- फिर सुलग उठा नेपाल! पड़ोसी देश में भड़का सांप्रदायिक तनाव, भारत सीमा से सटे बीरगंज में लगा कर्फ्यू
हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका की प्रतिक्रिया किस रूप में होगी और न ही किसी संभावित सैन्य या आर्थिक कार्रवाई की समयसीमा बताई। उन्होंने यह जरूर दोहराया कि अमेरिका सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है और ईरान में हो रहे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है। ईरान में बढ़ते तनाव और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के बीच भारत सरकार की यह एडवाइजरी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।