
भारत-ईयू के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर अमेरिकी सांसद जेमिसन ग्रीर की प्रतिक्रिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jamieson Greer on India-EU FTA Deal: भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर अमेरिका की ओर से अहम प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सांसद और अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमिसन ग्रीर ने कहा है कि इस डील से भारत सबसे बड़ा फायदा उठाने वाला देश बनकर उभरा है।
बुधवार को फॉक्स बिजनेस को दिए इंटरव्यू में ग्रीर ने कहा कि इस समझौते के तहत भारत को यूरोप में ज्यादा मार्केट एक्सेस और इमिग्रेशन के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, “इस डील में भारत टॉप पर रहा है। यूरोप के बाजारों तक उनकी पहुंच बढ़ी है और इमिग्रेशन के मामले में भी उन्हें फायदा मिला है। कुल मिलाकर भारत इस डील से बड़ा लाभ उठाने जा रहा है।”
हालांकि ग्रीर ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय आयात पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ अभी हटाए नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने रूसी कच्चे तेल की खरीद में कमी लाने की दिशा में प्रगति जरूर की है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय सामानों पर अतिरिक्त 25 फीसदी ड्यूटी लागू है। इसके चलते कुल टैरिफ अब भी 50 प्रतिशत पर बना हुआ है।
ग्रीर ने माना कि भारत के लिए रूस के साथ अपने ऊर्जा संबंधों को पूरी तरह खत्म करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, “भारत को रूसी तेल पर मिलने वाला डिस्काउंट आकर्षक लगता है और अमेरिका भारत की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है।” उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने भारतीय समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
ग्रीर की यह टिप्पणी दावोस 2026 में अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट के बयान से अलग मानी जा रही है। बेसेंट ने संकेत दिया था कि भविष्य में भारतीय उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ कम किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दोहा में भारत के खिलाफ रची गई साजिश? हमास और लश्कर कमांडर के बीच हुई मीटिंग
इस बीच, भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में अमेरिकी मीडिया से बातचीत में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित ट्रेड डील अब एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है।






