न्यूयॉर्क में 'भारत दिवस परेड' के दाैरान की तस्वीर राम मंदिर की झांकी
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी ‘भारत दिवस परेड’ का रविवार को आयोजन किया गया और इसमें भारतीय मूल के हजारों अमेरिकी नागरिक शामिल हुए। भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए न्यूयॉर्क में आयोजित ‘भारत दिवस परेड’ में इस बार अयोध्या के राम मंदिर पर आधारित झांकी सबके आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही।
न्यूयॉर्क शहर का मैडिसन एवेन्यू भारतीय तिरंगे के रंग में सराबोर हो गया और लोकप्रिय भारतीय देशभक्ति और फिल्मी गाने हवा में गूंजने लगे।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश में मीडिया संस्थान के दफ्तर पर हमला, महिला पत्रकार से मारपीट
अमेरिका के प्रमुख प्रवासी संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन एनवाई-एनजे-सीटी-एनई (FIA) द्वारा रविवार को आयोजित 42वीं वार्षिक ‘भारत दिवस परेड’ के लिए प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग पारंपरिक और तिरंगा थीम वाले परिधानों में एकत्र हुए। परेड में लकड़ी से बनी राम मंदिर की झांकी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
बहुत सुखद और यादगार था कल का इंडिया डे परेड ।🙏🏾 @Yoshita_Singh https://t.co/FaeZFyGtrB
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) August 19, 2024
ऐसी रही राम मंदिर की झांकी
18 फुट लंबी, नौ फुट चौड़ी और आठ फुट ऊंची इस झांकी को भारत में बनाया गया है। इसे परेड में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क भेजा गया था। परेड मार्ग पर पंक्तिबद्ध खड़े भारतीय समुदाय के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने अभी तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं देखा है, लेकिन न्यूयॉर्क शहर में राम मंदिर की झांकी को देखकर वे धन्य महसूस कर रहे हैं।
स्मृतियों में सदैव रहेगा ये कल का अनुभव । धन्यवाद आलोक जी , डॉ अविनाश गुप्ता जी , डॉ रंजित जी , देश को देश के बाहर आत्मिक रूप से महसूस कराने के लिये । सादर 🙏🏾 https://t.co/BXVPfkvVbJ
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) August 19, 2024
विश्व हिन्दू परिषद् अमेरिका के महासचिव अमिताभ वी. डब्ल्यू. मित्तल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि राम भगवान अयोध्या में वापस आ गए हैं और हम अमेरिका में सभी हिंदुओं के लिए राम मंदिर की झांकी यहां ला रहे हैं। वी. डब्ल्यू. मित्तल ने आगे क्या कहा कि श्री राम अपने घर पर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें:-गाजा युद्ध विराम के लिये मान गया इसराइल, ब्लिंकन बोले- अब हमास की बारी
परेड में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी शामिल हुए। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ग्रैंड मार्शल थीं और अभिनेता जहीर इकबाल परेड के अतिविशिष्ट अतिथि थे।