प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: X@narendramodi)
प्रतापगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दावा किया कि अगर विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (इंडिया) की सरकार बनी तो राम मंदिर पर ताला लग जाएगा। साथ ही राम लला को फिर से टेंट में भेज दिया जाएगा। वहीं, कश्मीर में धारा 370 लगा देंगे और CAA कानून को रद्द कर देंगे। समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतापगढ़ में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “INDI गठबंधन में वही लोग हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा क्या है? ये कह रहे हैं कि कश्मीर में फिर से धारा 370 लगा देंगे। ये CAA का जो कानून मोदी ने बनाया है उसे रद्द कर देंगे। ये फिर से पाकिस्तान के पास गुलाब लेकर जाएंगे, कबूतर उड़ाएंगे और इसलिए आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।”
#WATCH | Addressing a a public meeting in Pratapgarh, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "In INDI alliance only those people are there who raise question on the valour of the soldiers of the country. Their agenda is to again impose Article 370 in J&K and will they… pic.twitter.com/vhIISaqUFb
— ANI (@ANI) May 16, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे। 2014 से पहले देश को उन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची हुई थी। देश निराश की गर्द में डूबा हुआ था। 2014 में आपने जब हमें सेवा करने का मौका दिया तो पहले तो हमारी पूरी ताकत इन गड्ढों को भरने में लग गई, बर्बादी से देश को बाहर निकालने में लग गई। ये कैसे लोग थे। देश जब आजाद हुआ था तब दुनिया में हम 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थे। इन लोगों ने देश को ऐसे चलाया, ऐसे चलाया कि हम 6 से 11 पर पहुंच गए। आज हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में नंबर 5 पर ले आए हैं।”
सपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी देश के विकास का मजाक बना दिया है। सपा और कांग्रेस कहती है कि देश का विकास तो अपने-आप हो जाएगा, मेहनत करने की क्या जरूरत है? सपा-कांग्रेस की मानसिकता के दो ही किनारे हैं। एक ये कहते हैं कि अपने-आप हो जाएगा और दूसरा ये कहते हैं कि क्या होगा? कांग्रेस ने 60 साल देश पर राज किया। वर्षों तक समाजवादी पार्टी सरकार में रही और हालत ये थी कि देश में 85 प्रतिशत घरों में नल से जल नहीं आता था। हमने 14 करोड़ परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाने का काम किया। इस पर भी सपा-कांग्रेस कहती है कि इससे क्या होगा?”
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर मुसलमानों को आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने कर्नाटक में OBC आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया है। कांग्रेस संविधान बदलकर ये नियम देश भर में लागू करना चाहती है लेकिन पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली सपा इस पर चुप बैठी है।”
उन्होंने आगे कहा, “ये लोग मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं। उनके एक साथी ने बताया कि उन्होंने तो तय किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो राम लला को फिर से टेंट में भेज देंगे और राम मंदिर पर फिर से ताला लगा देंगे लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि ये मोदी है, मोदी के रहते धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की लूट करने की बात ये सोच भी नहीं सकेंगे। मोदी के रहते राम लला दोबारा टेंट में जाएं, भूल जाइए।”
मोदी ने प्रतापगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा, “यहां एक तरफ अयोध्या है, एक तरफ काशी और एक तरफ प्रयागराज है, यानी प्रतापगढ़ के आशीर्वाद में सब तीर्थों के आशीर्वाद शामिल हैं।” उन्होंने कहा, “प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप ही प्रताप है। यह वीरों और बलिदानियों की धरती है।”
पीएम मोदी ने नारेबाजी कर रही उत्साहित भीड़ से पूछा , “आज जब भारत का प्रताप दुनिया देख रही है। दुनिया में भारत का डंका बजता है। आज भारत जी-20 जैसे बड़े आयोजन बड़ी सफलता और गौरव के साथ करता है। भारत चांद पर अपने तिरंगे की छाप छोड़ता है। क्या आपने 10 साल पहले ऐसी सफलता की कल्पना की थी? क्या हजारों करोड़ के घोटाले के अलावा कोई खबर थी?
Addressing a public meeting in Pratapgarh, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "Today India organises big events like G-20 with great success and pride. India leaves its tricolour imprint on the moon. Could you have imagined such success 10 years ago? Was there any… pic.twitter.com/NscUgupr7n
— ANI (@ANI) May 16, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?… ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है।”
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।