बांग्लादेश में मीडिया संस्थान के दफ्तर पर हमले की क्षति विक्षति तस्वीर
ढाका: बांग्लादेश में उपद्रवियों का आतंक अभी शांत नहीं हुआ है। उपद्रवियों ने देश के मीडिया संस्थानो को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने मीडिया संस्थान के एक दफ्तर पर हमला बोल दिया है। यही नहीं महिला पत्रकार से हमलावरों ने मारपीट भी की।
बांग्लादेश की राजधानी में अज्ञात लोगों ने हॉकी स्टिक और लाठियों से सोमवार को एक मीडिया संस्थान के दफ्तर पर हमला किया और एक महिला पत्रकार से मारपीट की।
ये भी पढ़ें:-गाजा युद्ध विराम के लिये मान गया इसराइल, ब्लिंकन बोले- अब हमास की बारी
70 हमलावरों ने किया हमला
बीडीन्यूज24.कॉम समाचार पोर्टल की खबर के मुताबिक, करीब 70 हमलावरों ने यहां बसुंधरा आवासीय क्षेत्र में बसुंधरा समूह की सहायक कंपनी ईस्ट वेस्ट मीडिया ग्रुप’ के दफ्तर में तोड़फोड़ की। खबर के अनुसार उन्होंने स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब दो बजे मीडिया संस्थान के दफ्तर पर हॉकी स्टिक और लाठियों से हमला किया।
‘द डेली स्टार’ अखबार के मुताबिक, हमलावरों ने एक महिला पत्रकार पर हमला किया जिसे उसके सहकर्मियों ने बचाया। महिला मामूली रूप से घायल हो गई।
पूर्व प्रधानमंत्री जिया खालिदा के लिए खुशखबरी
बांग्लादेश में कर अधिकारियों ने सोमवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया के बैंक खातों से लेनदेन पर लगी रोक को 17 साल बाद सोमवार को हटाने का फैसला किया। डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (NBR) ने बैंकों को बीएनपी अध्यक्ष जिया के खातों पर लगी रोक हटाने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान का आम चुनाव इमरान खान को अभी भी दे रहा टीस, PTI ने चुनाव न्यायाधीकरणों पर लगाया आरोप
एनबीआर के केंद्रीय आसूचना प्रकोष्ठ ने अगस्त 2007 में बैंकों को जिया के खातों से लेनदेन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था जिन्हें 1990 से दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चुना जा चुका है।