अलीमा खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Imran Khan Sister Aleema Khan Arrested: पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल लगातार बढ़ती जा रही है। फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की कार्रवाई ने फिर से सवाल खड़े किए हैं, जब उन्होंने इमरान खान से मुलाकात के लिए अडियाला जेल के बाहर धरना दे रही उनकी बहनों के खिलाफ आधी रात को एक्शन लिया। इस दौरान इमरान की बहन अलीमा खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा, दिसंबर की सर्दी में इमरान के समर्थकों पर पानी की बौछार भी की गई।
जानकारी के मुताबिक अदालत ने आदेश दिया है कि हर मंगलवार को इमरान खान से उनके करीबी और परिजन मुलाकात कर सकते हैं। इसी आदेश के तहत इमरान की बहनें अडियाला जेल पहुंची थीं, लेकिन जब मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई तो उन्होंने वहीं धरना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कार्रवाई करते हुए अलीमा खान को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी की तस्वीरें सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया।
गिरफ्तारी के दौरान अलीमा खान ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि चाहे कितना भी दबाव डाला जाए, इमरान खान के समर्थन में लोग जल्द सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह देश उसके नागरिकों का है और करोड़ों लोगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता। अलीमा का आरोप था कि कानून का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है और आम लोगों के पास न्याय के लिए जाने का कोई प्रभावी रास्ता नहीं बचा है।
इमरान खान की बहनों के साथ-साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बड़ी संख्या में समर्थक भी अडियाला जेल के बाहर मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सेना प्रमुख आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की। समर्थकों का कहना था कि जिस तरह उनका नेता जेल के भीतर डटा हुआ है, उसी तरह वे भी उसके परिवार के साथ बाहर खड़े रहेंगे। इन घटनाओं ने पाकिस्तान की राजनीति में जारी अस्थिरता और टकराव को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ताइवान पर रूस का बड़ा बयान: बताया चीन का अटूट हिस्सा, पश्चिमी देशों की घेराबंदी का किया विरोध
इमरान खान को जेल में कई आरोपों के तहत डाला गया है, जिनमें सेना और सरकार के खिलाफ बयानबाजी, अदालत के आदेशों की अवमानना, और हिंसक प्रदर्शनों को उकसाने के आरोप शामिल हैं। वो 2023 से जेल में बंद हैं। उनके समर्थक इसे राजनीतिक प्रतिशोध मानते हैं, जबकि सरकार इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने का कदम कहती है।