
इमरान खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistani Politician Support Army: पाकिस्तान में पिछले तीन साल से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के खिलाफ पाकिस्तान के कई सांसद और विपक्षी नेता एकजुट हो गए हैं। ये नेता सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान की सेना का समर्थन कर रहे हैं और PTI पर राज्य संस्थाओं को बदनाम करने और राज्य विरोधी बयान फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रतिक्रिया उस प्रेस ब्रीफिंग के बाद आई है, जिसमें इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के प्रवक्ता ने इमरान खान को आत्ममुग्ध और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति बताया था। प्रवक्ता ने यह भी चेतावनी दी थी कि इमरान खान सेना के खिलाफ बार-बार बयानबाजी करके सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।
पाकिस्तान सरकार के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने इमरान खान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा कि इमरान के बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक हैं, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के हमलों से पाकिस्तान की राष्ट्रीय एकता कमजोर होगी और सशस्त्र बलों में जनता का विश्वास घटेगा, जो हमारी सीमाओं की रक्षा में साहस और बलिदान के साथ लगे हुए हैं।
वहीं, मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (पाकिस्तान) ने भी PTI की कड़ी आलोचना की और उस पर आरोप लगाया कि PTI ने सड़कों पर राजनीति करके देश में अस्थिरता पैदा करने का प्रयास किया। एमक्यूएम-पी के अध्यक्ष खालिद मकबूल सिद्दीकी ने कहा कि PTI ने आरोपों का जवाब देने के लिए उचित मंचों का इस्तेमाल करने के बजाय आरोप लगाने की अपनी राजनीति जारी रखी।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का समझौता फेल…फिर शुरू हुआ बारूदी खेल, एशिया में जंग का आगाज
पाकिस्तान में हाल ही में इमरान खान की जेल में हत्या की अफवाह ने राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया था। इमरान की बहनों और उनकी पार्टी ने आरोप लगाया कि शहबाज शरीफ सरकार, सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ मिलकर बदले की कार्रवाई कर रही है। उनके मुताबिक, इमरान को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है और जानबूझकर अकेला रखा जा रहा है, ताकि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा सके।






