
इमरान खान, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Imran Khan Health Update: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान, जो अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, उनकी सेहत को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने गुरुवार को पुष्टि की कि पिछले हफ्ते इमरान खान की आंख का अस्पताल में इलाज किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, खान को दाईं आंख में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार रात कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) ले जाया गया था।
इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने दावा किया है कि खान को दाईं आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूजन (CRVO) नाम की गंभीर बीमारी है। पार्टी का कहना है कि यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें आंख की नस में ब्लॉकेज हो जाता है और यदि समय पर इलाज न मिला, तो उनकी आंखों की रोशनी जा सकती है।
इसके विपरीत, सूचना मंत्री ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इमरान खान की हालत पूरी तरह स्थिर है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने खान की लिखित सहमति लेकर करीब 20 मिनट की एक छोटी मेडिकल प्रक्रिया की थी जिसके दौरान उनके वाइटल साइन (धड़कन और ब्लड प्रेशर) सामान्य थे।
इमरान खान की बहन नोरीन खान ने सरकार की गोपनीयता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई को ‘रात के अंधेरे में’ इलाज के बहाने अस्पताल ले जाया गया और करीब 3 घंटे तक बिना परिवार या वकीलों को जानकारी दिए वहां रखा गया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर परिवार से इलाज की सही जानकारी क्यों छिपाई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- चीन में ‘मिंग फैमिली’ का अंत, 11 गैंगस्टरों को एक साथ फांसी; म्यांमार से चलाते थे कई अरब डॉलर का साम्राज्य
इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमैन गौहर खान ने अदालत में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने मांग की है कि निजी डॉक्टरों की एक टीम को जेल में जाकर इमरान खान की स्वास्थ्य जांच करने और उनका नियमित मेडिकल परीक्षण करने की अनुमति दी जाए ताकि उनके इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने यह भी कहा है कि इमरान खान की सेहत से जुड़ी स्थिति को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। फिलहाल, इलाज के बाद इमरान खान को वापस अदियाला जेल भेज दिया गया है।






