
चीन ने मिंग परिवार को फांसी दे दी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
China Executes Ming Family: चीन ने म्यांमार में ऑनलाइन धोखाधड़ी और गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले मिंग फैमिली गैंग के 11 सदस्यों को फांसी पर लटका दिया है। ये सभी पिछले साल सितंबर में हत्या, अवैध हिरासत और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों में दोषी पाए गए थे।
हालांकि दो आरोपियों ने मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी लेकिन चीन की सुप्रीम पीपल्स कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए फांसी की सजा को मंजूरी दे दी। फांसी देने से पहले सभी दोषियों को उनके परिवारों से मिलने की अनुमति दी गई थी।
मिंग फैमिली को उत्तरी म्यांमार के चार सबसे बड़े आपराधिक परिवारों में से एक माना जाता था। यह नेटवर्क म्यांमार के कोकांग क्षेत्र में स्थित ‘क्राउचिंग टाइगर विला’ नामक परिसर से संचालित होता था। इनके मुख्य कारनामे इस प्रकार थे:
जब यह गैंग पूरी तरह सक्रिय था तब उस समय इसमें लगभग 10,000 सदस्य काम करते थे।
यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस के अनुसार, यह गैंग दक्षिण पूर्व एशिया में स्कैम के जरिए सालाना करीब 43 बिलियन डॉलर (लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये) की कमाई करता था।
स्कैम सेंटरों में मजदूरों को जबरन रखा जाता था और भागने की कोशिश करने वालों की बेरहमी से हत्या कर दी जाती थी। यहां इंटरनेट फ्रॉड के साथ-साथ वेश्यावृत्ति और ड्रग्स उत्पादन जैसी अवैध गतिविधियां भी होती थीं।
इस कार्रवाई में मिंग फैमिली के शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया गया है। गैंग का मुखिया मिंग शुएछांग हिरासत के दौरान ही मृत पाया गया था, जिसके बारे में सरकार का दावा है कि उसने खुदकुशी कर ली। 29 जनवरी 2026 को जिन लोगों को फांसी दी गई, उनमें उसका बेटा मिंग गुओपिंग और पोती मिंग झेनझेन भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें:- ईरान की शामत! यूरोपीय यूनियन भी IRGC को घोषित करेगा ‘आतंकी संगठन’, 6,000 मौतों के बाद अमेरिका के साथ आया EU
चीनी सरकार की यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय दबाव और बढ़ती शिकायतों के बाद शुरू की गई ऑनलाइन अपराधों के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। कोकांग की राजधानी लौक्काइंग जो कभी अरबों डॉलर के स्कैम इंडस्ट्री का केंद्र थी अब चीनी और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सख्त निगरानी में है।






