
इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Imran Khan Bushra Bibi News In Hindi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को जेल में जिन हालात में रखा गया है, उस पर संयुक्त राष्ट्र (UN) ने गंभीर चिंता जताई है। UN की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बुशरा बीबी इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, जहां उनकी हिरासत की स्थिति अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के खिलाफ बताई गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बुशरा बीबी को एक बेहद छोटी, बंद और बिना हवा वाली कोठरी में रखा गया है। यह कोठरी अत्यधिक गंदी है, जहां गर्मी बहुत ज्यादा रहती है और चूहे व कीड़े-मकोड़े खुलेआम घूमते हैं। बार-बार बिजली कटने के कारण कोठरी लंबे समय तक अंधेरे में डूबी रहती है, जिससे उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा बीबी को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। उन्हें जो खाना दिया जाता है उसमें इतनी ज्यादा मिर्ची पाउडर मिलाया जाता है कि वह लगभग खाने लायक नहीं रहता। इसका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बुशरा बीबी का वजन करीब 15 किलो तक घट चुका है।
इसके अलावा उन्हें बार-बार संक्रमण, बेहोशी के दौरे और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिनका समय पर इलाज नहीं किया गया। दांतों में घाव और पेट में अल्सर जैसी बीमारियों का भी उल्लेख रिपोर्ट में किया गया है।
UN ने यह भी बताया है कि बुशरा बीबी को रोजाना 22 घंटे से अधिक समय तक लगभग पूरी तरह अकेले रखा जाता है। कई बार यह एकांतवास दस दिनों से भी ज्यादा समय तक चलता है। इस दौरान उन्हें न तो अपने वकीलों से मिलने दिया जाता है और न ही परिवार या निजी डॉक्टरों से संपर्क करने की अनुमति मिलती है।
संयुक्त राष्ट्र की विशेष रिपोर्टर एलिस जिल एडवर्ड्स ने कहा है कि बुशरा बीबी की हिरासत की मौजूदा स्थिति उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से तुरंत कदम उठाने और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं देने की मांग की है। एलिस जिल एडवर्ड्स ने स्पष्ट कहा कि इस तरह का व्यवहार मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें:- 20 साल से अफगानिस्तान में, अब PAK की राजनीति में एंट्री; सेंट्रल मुस्लिम लीग पर क्यों बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि शनिवार को एक पाकिस्तानी अदालत ने तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर 1.64 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बुशरा बीबी को जनवरी 2025 में तोशाखाना करप्शन केस में गिरफ्तार किया गया था, जबकि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं।






