असीम मुनीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से एक सख्त संदेश देते हुए कहा है कि अगर उन्हें हिरासत के दौरान कुछ भी होता है, तो इसके लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे। 72 वर्षीय इमरान खान, जो क्रिकेट से राजनीति में आए, अगस्त 2023 से विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं।
उनकी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य तंत्र पर दबाव बनाने के लिए 5 अगस्त से देशभर में एक बड़े आंदोलन की योजना बना रही है, ताकि खान की रिहाई सुनिश्चित की जा सके।
इमरान खान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि हाल के दिनों में जेल में उनके साथ किया जा रहा सख्त बर्ताव और भी बढ़ गया है। इसी तरह की कठोरता उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ भी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तो उनकी कोठरी में लगा टीवी भी हटा दिया गया है। खान का कहना है कि हमारे सभी बुनियादी अधिकार चाहे वे मानवाधिकार हों या जेल में कैदियों को मिलने वाले कानूनी अधिकार अब पूरी तरह निलंबित कर दिए गए हैं।
यह भी पढे़ें:- 160 हमले… स्वेदा में थमी जंग की आग, इजरायल के कहर से पीछे हटी सीरियाई सेना
इमरान खान ने कहा कि इस पूरे मामले में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उनका दावा है कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक जो कदम उठा रहे हैं, वह असीम मुनीर के निर्देश पर हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा, “मैं अपनी पार्टी को यह स्पष्ट निर्देश दे रहा हूं कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो इसके लिए असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए।”
खान ने यह भी कहा कि वह जेल में अपनी पूरी जिंदगी गुजारने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह अत्याचार और दमन के सामने झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने पाकिस्तान की जनता से अपील की कि वह किसी भी हालात में इस दमनकारी शासन के आगे सिर न झुकाएं। उन्होंने दोहराया कि अब बातचीत का वक्त खत्म हो चुका है अब समय है देशव्यापी विरोध का।
इमरान खान ने कहा कि उन्हें जेल में जिस तरह की स्थितियों में रखा गया है, उससे तो सजायाफ्ता हत्यारे और आतंकी भी बेहतर हालात में होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सैन्य अधिकारी को जेल में वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं ने बीते दो सालों से पंजाब में लोगों के खिलाफ दमनकारी और फासीवादी माहौल बना रखा है।
यह भी पढे़ें:- सड़कों पर टैंक, शहरों में कर्फ्यू… यूनुस-हसीना समर्थकों की भिड़ंत में 4 की मौत
वहीं, खान की बहन अलीमा खान ने मीडिया को बताया कि इमरान खान ने पीटीआई कार्यकर्ताओं तक यह संदेश पहुंचाया है कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी अप्रत्याशित होता है, तो इसके लिए जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए।