हूती विद्रोहियों ने क्राउन प्रिंस सलमान को अमेरिका एजेंट बताया (फोटो- सोशल मीडिया)
साना: यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (MBS) पर हमला बोला है। हूतियों सलमान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इजराइल के साथ दोस्ती करके पूरी दुनिया के मुसलमानों के रुतबे को बेच दिया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजराइल और हूती एक-दूसरे पर लगातार हवाई हमला कर रहे हैं।
हूती विद्रोहियों ने आरोप लगाया है कि सऊदी अरब इजराइल और अमेरिका के लिए एजेंट की भूमिका निभा रहा है। उनका कहना है कि वो फिलिस्तीन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और एक वैचारिक सेना का गठन करेंगे, जो न केवल यमन बल्कि दुनियाभर के मुसलमानों की सुरक्षा करेगी। इसके साथ ही, हूतियों ने यह भी घोषणा की कि वे ईरान के साथ अपने गठबंधन को और अधिक मजबूत करेंगे। यमन और सऊदी के रिश्ते सालों से तनावपूर्ण है।
इजरायली मीडिया वाईनेट को दिए इंटरव्यू में एक शीर्ष हूती अधिकारी ने कहा, “हम यमन को अमेरिका, सऊदी अरब और यहूदी आक्रामकता से मुक्त कराने के लिए लड़ रहे हैं। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हम अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते। हम यमन में किसी भी विदेशी मौजूदगी का विरोध करते हैं। हमारा उद्देश्य एक कुरान आधारित व्यवस्था स्थापित करना है जो न्याय पर आधारित हो। हम मुस्लिमों के उस रुतबे को फिर से बहाल करना चाहते हैं जिसे सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों के शासकों ने खो दिया है। आज ये देश महज बाहरी शक्तियों के एजेंट बन चुके हैं।
हूती अधिकारी ने आगे कहा, “हम फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं और एक विचारधारा आधारित सेना का गठन करेंगे, ताकि यमन और पूरे मुस्लिम जगत की रक्षा की जा सके। हमारा मकसद केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि हुसैन अल हूती के सपने को पूरा करना और एक इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना करना है। हम यहूदियों को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
ये भी पढ़े: बेनकाब हुआ बेंजामिन का प्लान! इजरायल-ईरान वॉर पर सबसे बड़ा खुलासा, फिर होगी जंग!
उन्होंने ईरान से अपने संबंधों को लेकर कहा, “हमें इस बात में कोई शर्म नहीं है कि हमारे ईरान से अच्छे रिश्ते हैं। बल्कि हमें इस पर गर्व है। ईरान ने हमेशा हमारा साथ दिया है। हमारा रिश्ता धार्मिक और रणनीतिक दोनों है, जो विश्वास और अयातुल्ला खामेनेई के प्रति निष्ठा पर आधारित है। ईरान हमारा रणनीतिक सहयोगी है जो अमेरिका और यहूदी प्रभुत्व के खिलाफ लड़ रहा है। वह हमें इजरायल को नक्शे से मिटाने में मदद करेगा।” बता दें कि हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर लगातार हमले करके उसकी नाक में दम करके रखा है। इसके अलावा हूती लाल सागर में भी इजराइली और अमेरिकी जहाजों को अपना निशाना बनाते रहते हैं।