
बांग्लादेश में हिंदु किराना व्यवसायी को चाकू घोंपा हत्या
Bangladesh Hindu Man Murder: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। नरसिंदी जिले के चारसिंदुर बाजार में मणि चक्रवर्ती नामक हिंदू व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मणि चक्रवर्ती अपनी किराने की दुकान चला रहे थे, तभी सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया। उन्हें गंभीर चोटें लगीं, और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
हालांकि, अस्पताल पहुंचने से कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पिछले 24 घंटे में हिंदू समुदाय पर किया गया दूसरा हमला है। हमला पलाश उपजिले के व्यस्त बाजार में हुआ। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, और प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई विस्तृत बयान नहीं आया है। लगातार ऐसे हमलों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ गई है।
इससे पहले जेस्सोर जिले के मणिरामपुर उपजिला में सोमवार शाम सार्वजनिक बाजार के बीच 45 वर्षीय राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक राणा प्रताप बैरागी केशबपुर उपजिला के अरुआ गांव के निवासी और तुषार कांति बैरागी के पुत्र थे। घटना सोमवार शाम लगभग 5:45 बजे मणिरामपुर के वार्ड नंबर 17 स्थित कोपालिया बाजार इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों में यह पांचवां मामला है, जिसमें हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य की हत्या की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, राणा प्रताप बाजार में सामान्य रूप से मौजूद थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं। गोली लगने के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस वारदात से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही मणिरामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी और हालात को नियंत्रण में लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘बिकने के लिए नहीं है ग्रीनलैंड’, ट्रंप की धमकी पर भड़के पीएम नीलसन, बोले- कब्जे का सपना छोड़ो
इन लगातार घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मानवाधिकार संगठनों और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर हो रही ऐसी वारदातें भय का माहौल पैदा कर रही हैं।






