
बांग्लादेश में प्रेस की आजादी पर बड़ा खतरा, मीडिया हाउस फूंकने की धमकी (सोर्स-सोशल मीडिया)
Naznin Munni Removal Threat: बांग्लादेश में प्रेस की आजादी और पत्रकारों की सुरक्षा एक बार फिर गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है। हाल ही में राजधानी ढाका स्थित निजी न्यूज चैनल ‘ग्लोबल टीवी’ के दफ्तर में कुछ उपद्रवियों ने घुसकर भारी उत्पात मचाया और संस्थान को आग के हवाले करने की धमकी दी।
इन हमलावरों का मुख्य उद्देश्य चैनल की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी को उनके पद से बर्खास्त करवाना है। इस घटना ने न केवल मीडिया जगत को दहला दिया है, बल्कि देश में बढ़ते भीड़ तंत्र की ओर भी इशारा किया है।
बांग्लादेश में मीडिया संस्थानों को डराने-धमकाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में 21 दिसंबर को 7 से 8 अज्ञात युवकों ने ढाका के तेजगांव इलाके में स्थित ग्लोबल टीवी के कार्यालय में जबरन प्रवेश किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन हमलावरों ने चैनल के मैनेजमेंट को सीधे तौर पर चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो दफ्तर का हश्र भी ‘प्रथम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ जैसा ही होगा। बता दें कि हाल के हफ्तों में बांग्लादेश के इन बड़े मीडिया संस्थानों पर भी हिंसक हमले और आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। हमलावरों का लहजा बेहद आक्रामक था और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे दफ्तर को जलाकर खाक कर देंगे।
इन उपद्रवियों का मुख्य निशाना चैनल की न्यूज़ हेड नाजनीन मुन्नी थीं। हमलावरों ने चैनल मैनेजमेंट पर मुन्नी को तुरंत नौकरी से हटाने का दबाव बनाया। उन पर यह निराधार आरोप लगाया गया कि वे पूर्व सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग की समर्थक हैं।
नाजनीन मुन्नी ने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए इस भयावह घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवकों ने मैनेजमेंट को धमकी देते हुए कहा कि मुन्नी का संस्थान में रहना उन्हें बर्दाश्त नहीं है। इस घटना के समय मुन्नी स्वयं कार्यालय में मौजूद नहीं थीं, लेकिन जिस तरह से मैनेजमेंट को डराया गया, उससे पूरे स्टाफ में भय व्याप्त है।
हमलावर युवकों ने चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) से मुलाकात की और अपनी मांगों की एक सूची पेश की। उनका आरोप था कि उस्मान हादी की मौत के मामले में ग्लोबल टीवी ने पर्याप्त और संतोषजनक कवरेज नहीं दी है। उन्होंने एमडी से लिखित में यह वादा करने को कहा कि वे अगले 48 घंटों के भीतर नाजनीन मुन्नी को पद से हटा देंगे।
हालांकि, एमडी ने ऐसे किसी भी दबाव में आने और लिखित पत्र पर हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया। इससे युवक और अधिक भड़क गए और उन्होंने चैनल की औकात दिखाने की बात करते हुए कहा कि जब बड़े संस्थान उनके सामने नहीं टिक सके, तो ग्लोबल टीवी क्या चीज है।
इस पूरे मामले पर न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा है कि वे इन धमकियों के आगे घुटने नहीं टेकेंगी और चुप नहीं रहेंगी। मुन्नी के अनुसार, मैनेजमेंट ने उन्हें सुरक्षा कारणों से कुछ दिनों तक दफ्तर न आने की सलाह दी है और उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर भी नाराजगी जताई है।
मुन्नी ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनके अवामी लीग से जुड़े होने का कोई भी सबूत है, तो उसे सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रेस की आवाज को इस तरह के ओछे हथकंडों से दबाया नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें: Usman Hadi Murder Case: हत्यारे का साथी ढाका के होटल से गिरफ्तार, हथियार और बम का सामान बरामद
दिलचस्प बात यह है कि धमकी देने वाले युवकों ने खुद को ‘एंटी डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट’ का प्रतिनिधि बताया था। हालांकि, संगठन के अध्यक्ष रिफत राशिद ने इस घटना में अपनी किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह धमकी ऐसे समय में आई है जब बांग्लादेश में भारत विरोधी युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हैं। हादी की मौत के बाद से ही मीडिया पर एकतरफा नैरेटिव सेट करने का दबाव बढ़ गया है, जो बांग्लादेश में लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए एक बुरा संकेत है।






