
Instagram Logo (सौ. Pixabay)
Instagram 5 Hashtag Rule: Instagram यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से पोस्ट और रील्स अपलोड करते हैं, तो अब आपकी एक छोटी सी गलती आपकी रीच और व्यूज पर भारी पड़ सकती है। Instagram ने कंटेंट शेयर करने से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए हैशटैग इस्तेमाल को सीमित कर दिया है। अब मनचाहे ढेर सारे हैशटैग लगाने का दौर खत्म होने वाला है, क्योंकि प्लेटफॉर्म ने ‘5 का नियम’ लागू कर दिया है।
Meta के स्वामित्व वाले Instagram ने पोस्ट और वीडियो अपलोड को लेकर नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब कोई भी यूजर या क्रिएटर एक पोस्ट या रील में सिर्फ 5 हैशटैग ही इस्तेमाल कर सकता है। यानी अब पोस्ट के नीचे लंबी-चौड़ी हैशटैग लिस्ट लगाने की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई यूजर इस नियम का पालन नहीं करता, तो उसकी पोस्ट की परफॉर्मेंस और व्यूज पर सीधा असर पड़ सकता है।
Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म अब एक पोस्ट या रील में केवल 5 हैशटैग तक ही सीमित कर रहा है। यह फैसला फॉलो हैशटैग फीचर हटाने के लगभग एक महीने बाद लिया गया है। कंपनी का मानना है कि इससे कंटेंट की क्वालिटी बेहतर होगी और यूजर्स को ज्यादा साफ-सुथरा एक्सपीरियंस मिलेगा।
Instagram काफी समय से Hashtag Stuffing की समस्या से जूझ रहा था। कई यूजर्स सिर्फ व्यूज और वायरल होने की चाह में ऐसे हैशटैग भी जोड़ देते थे, जिनका पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं होता। इससे न केवल स्पैम बढ़ रहा था, बल्कि प्लेटफॉर्म का यूजर एक्सपीरियंस भी खराब हो रहा था। Instagram का कहना है कि यह नया नियम स्पैम कम करने और सही कंटेंट को सही ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए लाया गया है।
ये भी पढ़े: YouTube का बड़ा एक्शन: भ्रामक AI मूवी ट्रेलर बनाने वाले चैनल्स पर लगा परमानेंट बैन
Instagram ने यह भी साफ किया है कि #reels या #explore जैसे कॉमन और जेनेरिक हैशटैग लगाने से आपकी पोस्ट की रीच नहीं बढ़ती। बल्कि कई मामलों में यह आपकी पोस्ट की परफॉर्मेंस को और कमजोर कर सकता है।
एडम मोसेरी ने Instagram Advice चैनल पर क्रिएटर्स की गलतफहमी दूर करते हुए कहा कि हैशटैग केवल Search में मदद करते हैं, Reach नहीं बढ़ाते। उन्होंने क्रिएटर्स को सलाह दी कि एल्गोरिद्म के पीछे भागने के बजाय ऐसा कंटेंट बनाएं, जो उनकी ऑडियंस को पसंद आए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर आप 5 से ज्यादा हैशटैग इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी रीच तेजी से गिर सकती है।






