
उस्मान हादी के हत्यारे का साथी ढाका के होटल से गिरफ्तार (सोर्स-सोशल मीडिया)
Usman Hadi Accomplice Arrested: बांग्लादेश के चर्चित छात्र नेता और इंकलाब मंच के प्रमुख प्रवक्ता शरीफ उस्मान बिन हादी की हत्या ने पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस सनसनीखेज मामले की जांच कर रही ढाका पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने मुख्य हमलावर के सबसे करीबी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को अवैध हथियार और बम बनाने की सामग्री मिली है जिससे यह साफ होता है कि यह हत्याकांड एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। इस गिरफ्तारी के बाद अब हादी की हत्या के पीछे छिपे अन्य चेहरों और मास्टरमाइंड तक पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी कड़ी में खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे नॉर्थ ढाका के अदाबार इलाके में स्थित एक होटल पर धावा बोला।
वहां से पुलिस ने हिमोन रहमान शिकदर को गिरफ्तार किया जो इस मामले में मुख्य संदिग्धों में से एक है। हिमोन रहमान उस मोटरसाइकिल पर सवार शूटर आलमगीर का सहयोगी बताया जा रहा है जिसने उस्मान हादी पर गोलियां बरसाई थीं। गिरफ्तारी के वक्त हिमोन होटल के कमरे में छिपा हुआ था और वहां से भागने की फिराक में था।
पुलिस जब हिमोन रहमान को पकड़ने पहुंची तो कमरे की तलाशी के दौरान वहां मौजूद सामान देखकर सुरक्षाकर्मी भी दंग रह गए। संदिग्ध के पास से एक विदेशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा पुलिस को वहां से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का सामान, गन पाउडर और क्रूड बम (कच्चा बम) बनाने की सामग्री भी मिली है। पुलिस का मानना है कि हिमोन और उसके साथी भविष्य में किसी और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि फरार चल रहे मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद के ठिकाने का पता लगाया जा सके।
शरीफ उस्मान हादी बांग्लादेश के एक प्रखर आंदोलनकारी नेता थे जिन्होंने पिछले साल तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए छात्र आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह उन शीर्ष छात्र नेताओं में शामिल थे जिनके नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों के कारण शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी और देश से बाहर जाना पड़ा।
हादी केवल एक वक्ता ही नहीं थे बल्कि वे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी थे। वह फरवरी में होने वाले आगामी चुनावों के लिए ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और राजनीतिक सक्रियता ही उनकी जान की दुश्मन बन गई।
उस्मान हादी ‘इंकलाब मंच’ नामक संगठन के प्रमुख प्रवक्ता थे जो अपनी कट्टरपंथी विचारधारा और शेख हसीना विरोधी स्टैंड के लिए जाना जाता है। यह संगठन अवामी लीग के प्रभाव को पूरी तरह खत्म करने के लिए काम कर रहा है।
हादी की हत्या की साजिश 12 दिसंबर 2025 को अंजाम दी गई थी जब वे पल्टन इलाके में एक ऑटो-रिक्शा से जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उन्हें पहले ढाका मेडिकल कॉलेज और फिर एयरलिफ्ट करके सिंगापुर के जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Canada Shooting: कनाडा में भारतीय युवक शिवांक अवस्थी की टोरंटो यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या
हादी की मौत ने बांग्लादेश की मौजूदा अंतरिम सरकार के लिए कानून-व्यवस्था की एक बहुत बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। देश भर में छात्र संगठन और हादी के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
आगामी चुनावों से ठीक पहले एक प्रभावशाली उम्मीदवार की इस तरह हत्या होना देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद को पकड़ना और यह पता लगाना है कि इस हत्याकांड के पीछे कौन सी राजनीतिक या बाहरी शक्तियां काम कर रही थीं।






