गाजा में हमले की तस्वीर, (सो. सोशल मीडिया)
गाजा: इजरायली सेना ने गाजा में मुजाहिद्दीन आतंकी समूह के नेता असद अबू शरैया को एक सैन्य अभियान के दौरान मार गिराया है। इस ऑपरेशन में एक अन्य कुख्यात आतंकवादी महमूद मोहम्मद हमीद कुहैल को भी मार गिराया गया। इजरायली रक्षा बल (IDF) और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने कहा कि यह संयुक्त कार्रवाई सुबह के समय की गई थी।
इजरायली सेना के हमले में मारे गए दोनों आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर 2023 को किब्बुत्ज नीर ओज पर हुए हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अबू शरैया उस हमले का मुख्य योजनाकार था। इजरायली सेना के अनुसार, शारिया उस समूह के कमांडरों में से एक था जिसने किबुत्ज नीर ओज पर हमला किया था। यह किबुत्ज गाजा सीमा के पास स्थित एक छोटा इजरायली समुदाय है, जहां कई लोगों की हत्या कर दी गई और कई को बंधक बना लिया गया। सेना ने बताया कि शारिया ने सीधे तौर पर शिरी, एरियल और कफिर बिबास के अपहरण और हत्या में भाग लिया था।
आतंकी अबू शरैया यहूदा सामरिया और इजरायल के अंदर आतंकवादियों की भर्ती करने तथा IDF सैनिकों पर हमले की योजना बनाने और उसे लागू करने में पूरी तरह तरह से उसका हाथ था। उसकी भूमिका केवल हमलों तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह पूरे आतंकवादी नेटवर्क की संगठनात्मक संरचना में एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। वह इस पूरे आतंकवादी संगठन का मुख्य नेता और संचालक था।
इजरायली सेना गाजा में लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। IDF और आइएसए ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि 7 अक्टूबर को हुए हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को पकड़ना और इजरायली बंधकों को आजाद कराना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यह ऑपरेशन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बकरीद पर भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, LoC पर असीम मुनीर ने किया ये शर्मनाक काम
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास और उसके सहयोगी आतंकवादी समूहों ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था, जिसमें सैकड़ों निर्दोष नागरिक मारे गए और कई को बंधक बनाया गया। यह हमला किब्बुत्ज नीर ओज और अन्य सीमावर्ती इलाकों में हुआ था, जिसने पूरे देश में डर और गुस्सा फैलाया। तभी से इजरायली सेना अबू शरैया को ढूंढ रही थी।