प्रतीकात्मक तस्वीर
दुबई: ओमान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ओमान की एक मस्जिद में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ओमान पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। रॉयल ओमान पुलिस ने आनलाइन जारी एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी ओमान की राजधानी मस्कट के वादी कबीर इलाके में हुई। पुलिस ने यह नहीं बताया कि यह हमला किस वजह से किया गया था और न ही यह जानकारी दी कि हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध कौन हैं।
पुलिस के मुताबिक, ओमान की राजधानी मस्कट के पास स्थित अल-वादी अल-कबीर इलाके में स्थित एक मस्जिद में गोलीबारी की गई। संदिग्ध अपने साथ हथियार लेकर मस्जिद पहुंचा और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। अरब सागर के पूर्व में स्थित ओमान में इस तरह की हिंसा बेहद चिंताजनक घटना है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार को लगाई लताड़, इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने पर दी चेतावनी
अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी की
इस घटना के बाद अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी की। बयान जारी कर अमेरिकी नागरिकों को उस इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय समाचारों पर नजर रखनी चाहिए। साथ ही स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए।
पुलिस ने जारी की बयान
स्थानी पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हालात को संभालने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय और प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं। अधिकारी घटना के आसपास से साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं और इसी के साथ जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तबाही, बाढ़ और बारिश में 35 लोगों की मौत, 230 घायल, सैकड़ों घर पानी में बह गए