ट्रंप पत्नी मेलानिया संग फिर पहुंचे UK, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump Melania Britain Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को ब्रिटेन में दो दिन की स्टेट विजिट पर पहुंचे। यह उनकी ब्रिटेन की दूसरी औपचारिक यात्रा है। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ इस दौरे पर आए हैं। पिछली बार जून 2019 में दिवंगत क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय ने उनका स्वागत किया था, जबकि इस बार किंग चार्ल्स विंडसर कैसल में राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी की मेजबानी करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 16 सितंबर, मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे और 18 सितंबर, गुरुवार को वापस लौटेंगे। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब राष्ट्रपति दो महीने पहले ही स्कॉटलैंड में चार दिन का प्रवास कर चुके थे। वहां उन्होंने राजनेताओं से मुलाकात की और अपने गोल्फ कोर्स का भी आनंद लिया था। ब्रिटेन पहुंचने पर अमेरिकी राजदूत वॉरेन स्टीफेंस ने उनका स्वागत किया, वहीं किंग की ओर से भी उन्हें औपचारिक रूप से अभिवादन किया गया।
राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया बुधवार को विंडसर कैसल का दौरा करेंगे, जहां उनका स्वागत प्रिंस और प्रिंसेस ऑफ वेल्स करेंगे। इसके बाद किंग और क्वीन औपचारिक रूप से राष्ट्रपति का अभिनंदन करेंगे। विंडसर और टॉवर ऑफ लंदन में उन्हें शाही सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति और मेलानिया शाही परिवार के सदस्यों के साथ लंच करेंगे।
#WATCH | United States President Donald Trump and First Lady Melania Trump arrive at Winfield House in London.
US President Donald Trump is on an official visit to the United Kingdom.
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/6v2IesOh2A
— ANI (@ANI) September 16, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप इस दौरान सेंट जॉर्ज चैपल में दिवंगत क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय को सम्मान देंगे। इसके बाद ब्रिटेन और अमेरिका के एफ-35 लड़ाकू विमान और रेड एरो की उड़ान का नजारा देखने को मिलेगा। बुधवार की शाम को विंडसर कैसल में पारंपरिक स्टेट बैंक्वेट का आयोजन होगा, जिसमें किंग चार्ल्स और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों भाषण देंगे।
गुरुवार की सुबह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विंडसर कैसल में किंग और क्वीन को औपचारिक विदाई देंगे। इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से द्विपक्षीय बातचीत के लिए बकिंघमशायर स्थित उनके आवास, चेकर्स, जाएंगे। वहाँ उनका स्वागत एक और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया जाएगा।
इस बैठक का उद्देश्य पहले से तय व्यापार समझौतों को और मजबूत करना है। इसके बाद ट्रंप ब्रिटेन के युद्धकालीन प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल के अभिलेखों का अवलोकन करेंगे। यात्रा के आधिकारिक कार्यक्रम में राजकोष की चांसलर रेचल रीव्स द्वारा आयोजित व्यावसायिक स्वागत समारोह और एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल है।
यह भी पढ़ें:- टुकड़े-टुकड़े हो गए… जैश कमांडर ने बताया मसूद अजहर की फैमिली का डरावना सच, बोला- खत्म हो गया सब
इस सप्ताह अमेरिकी कंपनियों से अरबों डॉलर के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। गूगल पहले ही ब्रिटेन के एआई क्षेत्र में 5 अरब पाउंड के निवेश की घोषणा कर चुका है, जिसमें हर्टफोर्डशायर में एक डेटा सेंटर भी शामिल है। इसके अलावा, ब्रिटिश सरकार ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में 1.25 अरब पाउंड से अधिक के अमेरिकी निवेश की पुष्टि की है। ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य मंत्री पीटर काइल ने कहा कि ट्रंप की यह राजकीय यात्रा दोनों देशों के स्थायी और मजबूत ‘गोल्डन कॉरिडोर’ की मजबूती को दर्शाती है। यात्रा के दौरान विंडसर और लंदन में विरोध प्रदर्शन भी होने की संभावना है, जिसके लिए सुरक्षा बल अपने सबसे बड़े सुरक्षा अभियानों में से एक चला रहे हैं।