भारत-नेपाल सीमा पर जिहादी तैयार कर रहा पाकिस्तान फोटो प्राप्त: सोशल मीडिया
गोरखपुर: पाकिस्तानी मौलानाओं की सरपरस्ती में बहराइच के रुपईडीहा स्थित भारतीय सीमा से 6 किलोमीटर दूर नेपालगंज (Nepal) में 2500 जिहादी तैयार किये जा रहे हैं। नेपाल के मुस्लिम युवाओं को यहां भारत के विरुद्ध उकसाया जा रहा है, जो सुरक्षा की दृष्टि से भविष्य के बड़े खतरे का संकेत है।
अभिसूचना विभाग की विशेष शाखा के एसपी ने पुलिस मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी है। 5 सितंबर 2024 को शासन ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। मामला सामने आने के बाद सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां इस चुनौती से निपटने की तैयारी में जुटी हैं।
ये भी पढ़ें:-बठिंडा में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पलटाने के मामले में खुलासा, आरोपी ने ऐसे रची थी साजिश
उप्र की नेपाल सीमा संबंधी साप्ताहिक खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल के बांके जिला स्थित नेपालगंज के फुलटेकरा मदरसे का प्रमुख मौलाना मंसूर हलवाई पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है।
पाकिस्तान की फंडिंग से चल रहे मदरसे
पाकिस्तान की फंडिंग से चल रहे इस मदरसे में लाहौर का रहने वाला मौलाना जियाउल हक, कराची का रहने वाला मौलाना मदनी मरकज, मौलाना अनवर खान, मौलाना अफरुद्दीन, मौलाना सादिक, मौलाना तौलिक हुसैन नेपाल के 2500 मुस्लिम युवाओं को जिहादी शिक्षा दे रहे हैं।
आतंकी संगठनों का अड्डा बनता जा रहा
यह मदरसा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और अन्य आतंकी संगठनों का अड्डा बनता जा रहा है। इसके अलावा नेपालगंज में पाकिस्तान और अन्य मुस्लिम देशों की फंडिंग से 130 मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिसके जरिये भारत-नेपाल संबंधों को बिगाड़ने की साजिश की आशंका जताई गई है।
गोपनीय तरीके से मदरसों में भी आने की संभावना
अभिसूचना विभाग के एसपी ने रिपोर्ट में लिखा है कि बांके जिले में कुल 130 मदरसे हैं, जिसमें नेपालगंज के 6 व जैसपुर के 5 मदरसे शामिल हैं. इन मदरसों में वहाबी, आइएसआइ गतिविधियों के चलते नेपाल के जमात-ए-मिल्ली-इस्लामिया, नेपाल इस्लामिक युवा संघ, नेपाल मुस्लिम इत्तेहाद संघ, इस्लामिक संघ नेपाल जैसे मुस्लिम संगठनों के संरक्षक होने के संकेत हैं। फुलटेकरा मदरसा से मौलानाओं के रुपईडीहा के कुछ मस्जिदों में इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए आने-जाने के संकेत मिले हैं।
ये भी पढ़ें:-तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद के बीच आज महाशांति होमम का आयोजन, जल्द लागू होगी
निगरानी के लिए पुलिस चला रही आपरेशन कवच
निगरानी के लिए पुलिस आपरेशन कवच चला रही है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले से नेपाल की करीब 570 किलोमीटर सीमा सटी है. दोनों देशों में आने-जाने के लिए सोनौली, खूंनवा, रुपईडीहा सीमा के अलावा 300 से अधिक पगडंडियां हैं। (एजेंसी)