चीन बना रहा पेंटागन से 10 गुना बड़ा मिलिट्री शहर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
बीजिंग: एक नई रिपोर्ट के अनुसार, चीन राजधानी बीजिंग के पास एक अत्यंत गोपनीय और विशाल सैन्य परिसर का निर्माण कर रहा है, जिसका आकार अमेरिका के पेंटागन से 10 गुना बड़ा बताया जा रहा है। इस परियोजना को ‘बीजिंग मिलिट्री सिटी’ नाम दिया गया है। यह सैन्य शहर बीजिंग से करीब 32 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और लगभग 4 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें एक डूम्सडे बंकर भी बनाया जा रहा है, जिसे परमाणु युद्ध जैसे आपातकालीन हालात में चीन के उच्च सैन्य अधिकारियों के लिए कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। चीन की इस गतिविधि को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता जताई जा रही है, खासकर तब जब दुनिया पहले से ही कई बड़े संघर्षों के दौर से गुजर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में जहां इस क्षेत्र में रिहायशी इमारतें और खाली ज़मीन थी, वहीं 2024 के मध्य तक पूरा इलाका खाली कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अब वहां पर सड़कों और सुरंगों का एक विस्तृत नेटवर्क बनकर तैयार हो गया है। चीन ने इस निर्माण पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है और उसके दूतावास ने इसे अनजान परियोजना बताया है।
हवा में टूटा प्लेन का पंख, हजारों फीट ऊंचाई पर हुआ हादसा, अमेरिका में मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ ही आसपास के हाइकिंग ट्रेल्स भी अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। चीन ने यहां किसी भी तरह की निगरानी गतिविधियों, जैसे कैमरा या अन्य उपकरणों, को पूरी तरह रोक रखा है। इन सभी उपायों से साफ होता है कि चीन इस परियोजना को पूरी तरह से गोपनीय बनाए रखना चाहता है।
एक पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने संकेत दिया है कि चीन द्वारा बनाया जा रहा यह नया सैन्य मुख्यालय संभवतः कोल्ड वॉर के दौरान बने पुराने वेस्टर्न हिल्स कमांड सेंटर की जगह ले सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि शी जिनपिंग की अगुवाई में चीन तेजी से अपने परमाणु arsenal को मज़बूत कर रहा है और आने वाले दस वर्षों में वह अमेरिका की बराबरी कर सकता है, या उसे पीछे छोड़ सकता। इन ताज़ा रिपोर्ट्स के बाद यह सवाल और भी गंभीर हो गया है कि क्या विश्व तीसरे महायुद्ध की ओर बढ़ रहा है? चीन की इन सैन्य गतिविधियों ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषकों, खुफिया एजेंसियों और वैश्विक समुदाय की चिंताओं को पहले से कहीं अधिक बढ़ा दिया है।