कनाडा में विमान हादसे में भारतीय नागरिक की मौत (फोटो- सोशल मीडिया)
Canada Plane Crash News: कनाडा एक दिल-दहला ने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक विमान हादसे में एक भारतीय की मौत हो गई है। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। दूतावास ने बताया कि कनाडा के न्यूफाउंडलैंड प्रांत में एक वाणिज्यिक सर्वेक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक भारतीय नागरिक की मृत्यु हो गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह हादसा 26 जुलाई की शाम डियर लेक हवाई अड्डे के पास हुआ। दुर्घटना में भारतीय नागरिक गौतम संतोष की जान चली गई। भारतीय दूतावास ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
‘एक्स’ पर लिखे पत्र में, महावाणिज्य दूतावास ने लिखा, “हम इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। वाणिज्य दूतावास कनाडा में शोक संतप्त परिवार और स्थानीय अधिकारियों के साथ सभी आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए निरंतर संपर्क में है।”
With deep sorrow, we mourn the tragic passing of Mr. Gautam Santhosh, an Indian national, who lost his life in an accident involving a commercial survey aircraft near Deer Lake, Newfoundland. We extend our heartfelt condolences to his family during this difficult time. The… — IndiainToronto (@IndiainToronto) July 28, 2025
मूल रूप से केरल के रहने वाले संतोष डेल्टा, ब्रिटिश कोलंबिया स्थित किसिक एरियल सर्वे इंक. में कार्यरत थे, जो पाइपर पीए-31 नवाजो विमान का संचालन करती थी। इससे पहले, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने पुष्टि की थी कि दुर्घटना के समय विमान में दो लोग सवार थे, और दोनों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: संघर्ष विराम के बाद भी तड़तड़ाई गोलियां! सीमा पर थाईलैंड-कंबोडिया फिर आमने-सामने
ब्रिटिश कोलंबिया स्थित कंपनी किसिक जियोस्पेशियल एंड एरियल सर्वे के मालिक एंड्रयू नेस्मिथ ने दुर्घटना के बाद दुख जताते हुए कहा, “हम इस हादसे से स्तब्ध और गहरे शोक में हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हम अपनी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति प्रकट करते हैं।” दुर्घटनाग्रस्त विमान एक पाइपर नवाजो ट्विन-इंजन विमान था, जिसकी यात्री क्षमता आठ लोगों की बताई जा रही है।
नेस्मिथ ने हादसे में शामिल व्यक्तियों की पहचान उजागर करने से इनकार करते हुए स्पष्ट किया कि इस संबंध में जानकारी केवल प्रासंगिक अधिकारी ही जारी करेंगे। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड (TSB) ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। नेस्मिथ ने यह भी आश्वासन दिया कि कंपनी इस संकट की घड़ी में “हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)