बांग्लादेश में दखल बढ़ा रहा कनाडा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
ढाका: बांग्लादेश में यूनुस सरकार अधिक समय तक सत्ता में नहीं रहेगी। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने खुद घोषणा की है कि देश में दिसंबर से जून 2026 के बीच आम चुनाव होंगे। इस चुनाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजरें टिकी हुई हैं। कनाडा ने बांग्लादेश के साथ संबंध मजबूत बनाए रखने के मकसद से वहां की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीएनपी (BNP) से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
कनाडा के उच्चायुक्त अजीत सिंह ने रविवार को बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर से मुलाकात की। इस दौरान आगामी राष्ट्रीय चुनाव और द्विपक्षीय सहयोग के विषयों पर चर्चा हुई। बीएनपी के मीडिया सेल के अनुसार, यह वार्ता लगभग एक घंटे तक चली और पार्टी अध्यक्ष के गुलशन स्थित कार्यालय में आयोजित की गई।
BNP की स्थायी समिति के सदस्य अमीर खासरू महमूद चौधरी और पार्टी के आयोजन सचिव शमा ओबैद ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक समाप्त होने के बाद खासरू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया, जो दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद थे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के आगामी राष्ट्रीय चुनावों पर भी चर्चा हुई, जो फरवरी 2026 में संभावित हैं। खासरू ने बताया, “हमने सरकार, अन्य राजनीतिक दलों और BNP की चुनावी तैयारियों पर भी विस्तार से बातचीत की।”
अब बहुत हुआ…’फाइनल स्ट्राइक’ की तैयारी में इजरायल, ट्रंप-नेतन्याहू आमने-सामने
🇨🇦 has been a longstanding advocate for free, fair, inclusive and participatory elections in 🇧🇩. Today High Commissioner @AjitSinghCanada met with BNP leadership where they discussed progress towards a peaceful and inclusive democratic transition. pic.twitter.com/ihoLRVlj0Y
— Canada in Bangladesh (@CanHCBangladesh) June 29, 2025
बांग्लादेश में यूनुस सरकार के विरोध में लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। देश में बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने आम जनता को बेहद परेशान कर दिया है। इसके अलावा, विपक्षी राजनीतिक दल यूनुस सरकार पर सत्ता पकड़े रहने का आरोप लगा रहे हैं और उन्हें चुनाव की तिथियों का ऐलान न करने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इन मुद्दों को लेकर देशभर में कई विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। वहीं, विदेश में रह रहीं शेख हसीना ने भी यूनुस सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।