
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजोम और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स-सोशल मीडिया)
Gavin Newsom Attacks Trump At Davos 2026: कैलिफोर्निया के गवर्नर और 2028 के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार गैविन न्यूजॉम ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। न्यूजॉम ने आरोप लगाया कि ट्रंप की नीतियों के कारण अमेरिका पिछले कुछ महीनों में पहचानने लायक नहीं रहा है और उन्होंने दशकों पुराने वैश्विक भरोसे को कुछ ही हफ्तों में नष्ट कर दिया है। न्यूजॉम के अनुसार, वर्तमान प्रशासन ताकत के मुखौटे में छिपा एक कमजोर तंत्र है।
गवर्नर न्यूजॉम ने अपने भाषण में विशेष रूप से उन अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों का जिक्र किया जो दूसरे विश्व युद्ध के अंत में बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि भरोसा और संगठन बनाने में दशकों लग जाते हैं, लेकिन ट्रंप ने इसे महज कुछ हफ्तों, ट्वीट्स और मिनटों में खत्म कर दिया है। न्यूजॉम ने स्पष्ट किया कि “विनाश करना ताकत नहीं है” और 80 से ज्यादा सालों के पुराने रिश्तों को तोड़ना एक अत्यंत विचित्र और आत्मघाती कदम है।
न्यूजॉम ने यूरोपीय नेताओं से अपील की है कि वे ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की कोशिश का पूरी सख्ती से विरोध करें। उनके अनुसार, ट्रंप की इस महत्वाकांक्षा ने ट्रांसअटलांटिक NATO गठबंधन की नींव को हिलाकर रख दिया है। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप फिलहाल आर्कटिक द्वीप पर जबरदस्ती कब्जा करने की धमकी से पीछे हट गए हैं और उन्होंने यूरोपीय देशों पर प्रतिबंध न लगाने की बात कही है।
ट्रंप प्रशासन की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए न्यूजॉम ने इसे तानाशाही प्रवृत्ति वाला बताया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अमेरिका में कानून का राज नहीं, बल्कि “डॉन का राज” चल रहा है। न्यूजॉम ने बड़े पैमाने पर लोगों को देश से बाहर निकालने की कोशिशों (डिपोर्टेशन) का हवाला देते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन लोगों से उनकी आजादी छीन रहा है, जिससे अमेरिकी गणतंत्र खतरे में पड़ सकता है।
इतनी कड़ी आलोचना के बावजूद न्यूजॉम ने भविष्य के प्रति उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय संबंध वर्तमान में पूरी तरह मरे नहीं हैं, बल्कि वे केवल ‘सुप्त अवस्था’ में हैं। गवर्नर का मानना है कि भविष्य का कोई भी नया अमेरिकी प्रशासन इन टूटते रिश्तों को दोबारा सुधार सकता है और दुनिया में अमेरिका की खोई हुई साख को वापस लाने का रास्ता हमेशा खुला रहता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन को दी वेनेजुएला का तेल खरीदने की इजाजत, कहा- मादुरो वाला दौर खत्म, माननी होगी ये शर्त
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, गैविन न्यूजॉम अमेरिका में विपक्ष के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं। उन्हें 2028 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक मजबूत और संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। दावोस के अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके इस संबोधन को ट्रंप के खिलाफ एक बड़े राजनीतिक अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अमेरिकी राजनीति में ध्रुवीकरण और तेज होने की संभावना है।






