
बिलावल भुट्टो, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने समर्थन जताया है। भुट्टो ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान का इतिहास रहा है, और आतंकवादियों ने ही उनकी मां की हत्या की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद इन आतंकवादियों के शिकार रहे हैं। मैं ये मानता हूं कि पाकिस्तान में आतंकवादी पलते हैं।
भुट्टो ने आतंकी समूहों के साथ संबंधों को स्वीकार करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान का अतीत रहा है। उन्होंने दावा किया कि देश को इसके परिणामस्वरूप नुकसान उठाना पड़ा है और उसके बाद से इसमें सुधार हुआ है।
गुरुवार को स्काई न्यूज से बातचीत में भुट्टो ने कहा कि जहां तक रक्षा मंत्री ने कहा है, मुझे नहीं लगता है कि यह कोई रहस्य है पाकिस्तान का अतीत रहा है…परिणामस्वरूप, हमने उसका नुकसान उठाया है। हम चरमपंथ की लहर से गुजरे हैं। लेकिन हमने जो कुछ भी झेला है, उसके परिणामस्वरूप हम इसको लेकर सबक भी सीखे हैं। यह सच है कि यह हमारे इतिहास का एक दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा रहा है।
गुरुवार को मीरपुर खास में एक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो ने एक बार फिर से एक बार फिर खोखली बयानबाजी की और यह दावा किया कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन यदि भारत ने उन्हें उकसाया तो वे युद्ध के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण राष्ट्र है और इस्लाम एक शांति प्रिय धर्म है। हम युद्ध की इच्छा नहीं रखते, लेकिन यदि कोई सिंधु नदी पर हमला करता है, तो उसे युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर हमारा पानी रोका गया तो पानी की जगह खून बहेगा।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अभी हाल ही में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि हमने तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए गलत काम किए, और यह एक बड़ी गलती थी, जिसकी हमें सजा मिली। यह बयान उस समय आया जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली, जो पाकिस्तान से संचालित एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है।






