डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क (फोटो- सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी बीच ट्रंप ने मस्क को खुली चुनौती देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
हालांकि एलन मस्क अब इस लड़ाई से पीछे हटते नजर आ रहे हैं, लेकिन ट्रंप मस्क से बहुत ज्यादा नाराज हैं और अब उनका इरादा उन्हें माफ करने का नहीं है। ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उनका मस्क से रिश्ते सुधारने का कोई इरादा नहीं है।
ट्रंप ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि अगर मस्क आगामी चुनावों में डेमोक्रेट्स की मदद करने की कोशिश की, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आने वाले समय में टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के साथ अपने रिश्तों को ठीक करना चाहेंगे? और क्या उनका रिश्ता मस्क के साथ खत्म हो गया है। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, हां, मुझे निश्चित तौर पर ऐसा लगता है।
ट्रंप ने कहा कि मस्क को चेतावनी देते हुए कहा कि वो 2026 के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक सांसदों और उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं और अगर वह ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आप जानते हैं कि मैं दूसरे कामों में व्यस्त हूं। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव में भारी मतों से जीता है। मैंने मस्क को बहुत सारे मौके दिए हैं, ऐसा होने से पहले मैंने उन्हें अपने साथ अपनी सरकार में काम करने का मौका भी दिया। मैंने अपने पहले प्रशासन के दौरान भी उनकी जान बचाई थी, पर अब मेरा मस्क से बात करने या सुलह करने का कोई इरादा नहीं है।
कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी मिगुएल उरीबे पर हमला, कार्यक्रम के दौरान सिर में मारी गोली
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में एक नया बिल लेकर आया है। जिसका नाम बिग ब्यूटीफुल बिल है। मस्क इस बिल के खिलाफ हैं और लगातार इसकी आलोचना कर रहे हैं। इसके चलते ट्रंप मस्क से नाराज हैं और अब उन्होंने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे दी है।