
नरेंद्र मोदी, मैरी मिलबेन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mary Millben Praises Pm Modi: अमेरिकी सिंगर और भारत की लंबे समय से प्रशंसक मैरी मिलबेन ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के संदर्भ में की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी। मिलबेन ने कहा कि भारत जैसे मित्र देश के साथ अनावश्यक तनाव से बचना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी को भारत के सर्वोत्तम हित में अपनी सेवा जारी रखनी चाहिए।
मिलबेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे पता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें भारत के प्रति अपने रवैये के बारे में गलत सलाह दी जा रही है। मैं इस बारे में राष्ट्रपति के लिए प्रार्थना कर रही हूं।”
भारत में विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों का जवाब देते हुए मिलबेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ट्रंप की किसी भी टिप्पणी या धमकी का जवाब देने की जरूरत नहीं है। उनका मानना था कि मोदी को सिर्फ भारतीय लोगों की भलाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति समझ लंबी अवधि तक चलने वाली है।
I know @POTUS in his heart respects the PM, but sadly @POTUS is being ill-advised on his approach to India. I am praying for the President on this. Countering the remarks by the opposition in India, PM @narendramodi doesn’t need to respond to every comment or threat @POTUS… pic.twitter.com/bqSfWagFej — Mary Millben (@MaryMillben) January 5, 2026
मिलबेन ने इससे पहले भी पीएम मोदी के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी हर काम देश के हित में करते हैं, वो ट्रंप या किसी बड़े नेता से नहीं डरते और न ही किसी दबाव में आते बल्कि वो संयाम से फैसले लेते हैं। जिससे भारत को दूरगार्मी परिणाम मिलते हैं। मोदी की सत्ता जनता के वोट के दम पर बनी है, और यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
अमेरिकी सिंगर ने आगे कहा, “पीएम मोदी को ऐसे लोगों, जैसे सीनेटर लिंडसे ग्राहम, पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वह हमारे लिए अमेरिका में अप्रासंगिक हैं।” मिलबेन ने यह भी उल्लेख किया कि पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन, और राष्ट्रपति शी जैसे विश्व नेता जानते हैं कि नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों तक सिर्फ 10 महीने बाकी हैं।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति मादुरो का ‘ॐ’ कनेक्शन, कैथोलिक देश में कैसे पहुंची सनातनी परंपरा?
उन्होंने कहा कि अगर डेमोक्रेट्स कांग्रेस पर नियंत्रण करते हैं, तो वैश्विक भू-राजनीति में नई दिशा तय हो सकती है। मिलबेन ने उम्मीद जताई कि ट्रंप और व्हाइट हाउस मध्यावधि चुनाव के बाद भारत जैसे देशों के साथ तनाव से बचेंगे। अपने पोस्ट के अंत में मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेरित करते हुए लिखा, “आप आगे बढ़ते रहें। आप भारत के सर्वोत्तम हित में काम करते रहें। यही कारण है कि आपको इस काम के लिए चुना गया है।”
एजेंसी इनपुट के साथ-






