अमेरिका में बदला वीजा नियम, फोटो (सो. आईएएनएस)
America Student Visa Rules: अमेरिका में उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना देख रहे हजारों भारतीय छात्रों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारत में मौजूद United States Embassy ने भारतीय छात्रों के लिए एक सख्त चेतावनी जारी की है। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पष्ट कहा है कि अगर किसी छात्र ने अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया, तो उसका स्टूडेंट वीजा रद्द किया जा सकता है और उसे देश से बाहर निकाला जा सकता है।
दूतावास के अनुसार, अमेरिका में गिरफ्तारी, आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना या किसी भी तरह का कानून तोड़ना छात्र के वीजा स्टेटस पर गंभीर असर डाल सकता है। ऐसे मामलों में न केवल तत्काल डिपोर्टेशन हो सकता है, बल्कि भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने पर भी आजीवन अयोग्यता झेलनी पड़ सकती है। दूतावास ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अमेरिकी वीजा कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है।
यह चेतावनी ऐसे वक्त पर आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2025 में वीजा और इमिग्रेशन नियमों में बड़े बदलाव किए थे। ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवास और नियम उल्लंघन के मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रहा है।
इससे पहले भी अमेरिकी दूतावास ने अवैध प्रवासियों को लेकर चेतावनी दी थी। दूतावास ने कहा था कि गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका में रहने वाले लोग अक्सर मानव तस्करों, हिंसक कार्टेल और भ्रष्ट अधिकारियों के निशाने पर होते हैं। ऐसे प्रवासियों का शोषण किया जाता है और यह सफर अंत में पूरी तरह बेकार साबित होता है, जिससे सिर्फ तस्करों को फायदा होता है।
आंकड़ों की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 में अमेरिका ने करीब 6000 विदेशी छात्रों के वीजा रद्द किए जिनमें बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की भी थी। वर्तमान में अमेरिका में लगभग तीन लाख विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं जिनमें भारतीय छात्रों की हिस्सेदारी काफी अहम मानी जाती है।
इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ट्रूथ सोशल पर उन देशों की सूची साझा की जिनके प्रवासी अमेरिकी सरकार की वेलफेयर स्कीम्स का लाभ लेते हैं। इस सूची में भारत का नाम शामिल नहीं था। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह भारतीय प्रवासियों की मजबूत आर्थिक स्थिति और आत्मनिर्भर प्रोफाइल को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें:- ईरान का ‘फर्स्ट अटैक’ प्लान; ट्रंप की धमकी पर तेहरान का पलटवार, अब हमला होने का इंतजार नहीं!
इस पूरी स्थिति ने भारतीय छात्रों और उनके परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों की सलाह है कि छात्र अमेरिका में पढ़ाई के दौरान सभी कानूनों और वीजा शर्तों का सख्ती से पालन करें ताकि उनका करियर और भविष्य सुरक्षित रह सके।