इमरान खान की बहन पर शिकंजा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan News In Hindi: पाकिस्तान में इमरान खान परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। हालिया कार्रवाई में एंटी टेररिज्म कोर्ट (ATC) ने पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान की बहन अलीमा खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अदालत ने यह कार्रवाई अलीमा खान के बार-बार अदालती कार्यवाही में अनुपस्थित रहने के कारण की है। यह लगातार आठवीं बार है जब उनके खिलाफ ऐसा वारंट जारी हुआ है।
मामला पंजाब प्रांत के सादिकाबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज है जहां अलीमा पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने, नारेबाजी, तोड़फोड़ और पथराव करने के आरोप हैं। अदालत ने कई बार समन जारी किए, लेकिन अलीमा खान पेश नहीं हुईं।
रिपोर्ट के अनुसार, एटीसी के जज अमजद अली शाह ने कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) के अध्यक्ष और इस्लामाबाद कमिश्नर मुहम्मद अली रंधावा को अलीमा खान की संपत्तियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही, SECP (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान) के अध्यक्ष अकिफ सईद से उनके नाम पर रजिस्टर्ड किसी भी कंपनी या शेयरों की जानकारी मांगी गई है।
पहले ही अदालत ने अलीमा खान की राष्ट्रीय पहचान (CNIC) को ब्लॉक करने और उनके सभी बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया था। अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अलीमा के अलफला और MCB समेत 12 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, MCB बैंक के एक खाते में 124 मिलियन पाकिस्तानी रुपये जमा पाए गए।
कोर्ट ने UBL और हबीब मेट्रो बैंक के अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया है। अदालत में रिपोर्ट न जमा करने के कारण UBL के मुख्यालय प्रबंधक और हबीब मेट्रो बैंक के प्रबंधक सैयद मंसूर हुसैन के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। इसके अलावा, सोनेरी बैंक और बैंक ऑफ पंजाब को आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर अवमानना नोटिस जारी किए गए।
यह भी पढ़ें:- इस्तांबुल में फिर आमने-सामने पाकिस्तान और अफगानिस्तान, क्या इस बार होगी सुलह या फिर बढ़ेगा तनाव?
अलीमा खान पर यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब इमरान खान पहले से ही जेल में हैं और पाकिस्तान में PTI नेताओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है। विश्लेषकों का मानना है कि सरकार PTI से जुड़े सभी प्रभावशाली चेहरों पर दबाव बना रही है, जिससे पार्टी की ताकत कम की जा सके।