हमले में घायल (सौ. सोशल मीडिया)
मस्कट : ओमान की राजधानी मस्कट में एक शिया मस्जिद के समीप इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह की ओर से की गयी भयानक गोलीबारी में आधा दर्जन लोग मारे गए हैं और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें कई पाकिस्तानी और एक भारतीय नागरिक शामिल है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि मारे गए छह लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। यह घटना इमाम अली मस्जिद के समीप सोमवार रात को हुई है। यहां गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी और चार पाकिस्तानी नागरिकों की भी जान चली गयी, जबकि 28 अन्य लोग घायल हो गए। मस्कट में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मस्कट शहर में 15 जुलाई को गोलीबारी की घटना के बाद ओमान सल्तनत के विदेश मंत्रालय ने सूचित किया कि एक भारतीय नागरिक ने जान गंवाई है तथा एक अन्य घायल है।”
Following the shooting incident reported in Muscat city on 15 July, Foreign Ministry of Sultanate of Oman has informed that one Indian national has lost his life & another is injured. Embassy offers its sincere condolences & stands ready to offer all assistance to the families.
— India in Oman (Embassy of India, Muscat) (@Indemb_Muscat) July 16, 2024
जानकारी देते हुए कहा गया है, ‘‘दूतावास पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है तथा उन्हें हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है। लोगों की मदद भी की जा रही है।”
एक बयान के अनुसार, सोमवार की रात को अल-वादी अल-कबीर इलाके में हुई इस घटना के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन हमलावरों को भी मार गिराया। पाकिस्तान ने कहा कि इमाम अली मस्जिद पर ‘आतंकवादी हमले’ में मारे गए लोगों में चार पाकिस्तानी भी हैं। भारत ने भी कहा है कि हमले में उसके एक नागरिक की मौत हो गयी है। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इसे भी पढ़ें...ओमान के तट पर बड़ा हादसा, तेल टैंकर पलटने से चालक दल के 16 सदस्यों सहीत 13 भारतीय लापता
इस्लामिक स्टेट ने इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों में शिया समारोहों, जुलूस और अनुयायियों पर लगातार हमले किए हैं। लेकिन उसने ओमान में कभी ऐसा हमला नहीं किया था जहां शिया एक अल्पसंख्यक समुदाय है। रॉयल ओमान पुलिस ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ओमान में ऐसा हमला दुर्लभ है, क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्रीय मध्यस्थ है, जहां अपराध दर कम है। यह हमला मुस्लिम दिवस आशूरा के दौरान हुआ, जब शिया मुसलमान पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन की सातवीं शताब्दी के युद्ध के मैदान में शहादत का स्मरण करते हैं। कई शिया इराकी शहर कर्बला में इमाम हुसैन की दरगाह पर तीर्थयात्रा करके आशूरा मनाते हैं। सुन्नी मुसलमान उपवास करके इस दिन को मनाते हैं।