भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs Oman, 12th Match: एशिया कप 2025 लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है। लीग के अंतिम मुकाबले में ओमान की टीम ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 5 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 66 रनों की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा 38 रन बनाकर आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। 73 पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा। उसके बाद 26 रन बनाकर अक्षर पटेल आउट हो गए। वहीं 130 के स्कोर पर शिवम दुबे 5 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। संजू सैमसन 56 रन बनाकर आउट हो गए। संजू के बाद तिलक वर्मा ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में हर्षित राणा ने 13 रन बनाए। ओमान के लिए शाह फैसल ने 2, जितेन ने 2 और आमिर कलीम ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने शानदार शुरुआत किया। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह और आमिर कलीम के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। जतिंदर सिंह 32 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आमिर कलीम और हमाद मिर्जा ने दूसरे विकेट के लिए लगभग शतकीय साझेदारी की। 149 के स्कोर पर आमिर कलीम 64 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी
उसके बाद हमाद मिर्जा ने अपने पचास रन पूरे किए। उसके बाद वो आउट हो गए। मिर्जा 51 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में जितेन ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। ओमान की टीम ने भारत के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारत के लिए चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। हार्दिक पांड्या को एक, अर्शदीप को एक, हर्षित राणा को एक एवं कुलदीप यादव को एक विकेट मिले। इस एक विकेट के साथ अर्शदीप ने टी20 इंटरनेशनल में अपना 100 विकेट पूरा किया।