चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए नाइजीरिया में हवाई हमला
डकार: नाइजीरिया में हवाई हमले के दौरान हुई गलती ने 10 आम लोगों की जान ले ली। हथियारबंद समूह को निशाना बना कर हवाई हमला किया गया। इस हवाई हमले के दौरान हुई चूक हो गई। जिसके कारण कम से कम दस असैन्य नागरिकों की मौत हो गई।
नाइजीरियाई रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी समूह के अड्डे को निशाना बनाकर किए गए वायुसेना के हमले में ग्रामीणों की मौत हो गई।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास में ग्रामीणों पर गिरा दिया बम
गुरुवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम गिरा दिए। बूबा ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि लकुरावा चरमपंथियों पर प्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया और आम लोगों की मौत हमले के बाद हुए दूसरे विस्फोटों के कारण हुई।
इसी सप्ताह की शुरुआत में नाइजीरिया में 32 लोगों की दर्दनाक मौत
बता दें कि इसी सप्ताह की शुरुआत में नाइजीरिया के एनाम्ब्रा राज्य और राजधानी अबुजा में दो अलग-अलग चैरिटी कार्यक्रमों में हुई भगदड़ थी। जिसमें 32 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एनाम्ब्रा के ओकिजा में चावल वितरण कार्यक्रम के दौरान 22 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जबकि अबुजा में भोजन वितरण कार्यक्रम में 10 लोगों की मौत हुई। जिनमें चार बच्चे शामिल थे।
भोजन पाने के लिए मची थी अफरा-तफरी
यह कार्यक्रम जरूरतमंद महिलाओं को चावल के बैग वितरित करने के लिए आयोजित किया गया था, और भीड़भाड़ के कारण यह घातक भीड़भाड़ हुई। राज्य प्रसारक रेडियो नाइजीरिया ने बताया कि सैकड़ों लोग सामुदायिक केंद्र में पहुंचे। जिससे भोजन पाने के लिए बेताब लोगों के आगे बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई।