
प्रवर्तन निदेशालय, फोटो- सोशल मीडिया
ED Raid in West Bengal: ईडी ने पश्चिम बंगाल के फर्जी पासपोर्ट रैकेट मामले की जांच के सिलसिले में नदिया जिले के चकदाहा स्थित एक बढ़ई के परिसरों में छापेमारी की है। बिप्लब सरकार नाम के इस व्यक्ति पर फर्जी पासपोर्ट जारी करने वाले एजेंट होने का संदेह है। यह जांच इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक से जुड़े मामले के तहत की जा रही है।
कोलकाता से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चकदाहा स्थित परारी गांव में बिप्लब सरकार के आवास पर छापा मारा। बिप्लब सरकार बढ़ई का काम करता है, लेकिन उस पर फर्जी पासपोर्ट जारी करने वाले एजेंट होने का संदेह है। ईडी की टीम सोमवार सुबह बिप्लब सरकार के मिट्टी से बने घर में तलाशी अभियान चलाने पहुंची। तलाशी के दौरान, टीम को एक पासपोर्ट मिला है। जांच एजेंसी ने आरोपी के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की।
बिप्लब सरकार का नाम इंदु भूषण हलदर से पूछताछ के दौरान सामने आया। इंदु भूषण हलदर को पिछले महीने विदेशियों को पैसे के बदले भारतीय पहचान पत्र और पासपोर्ट दिलाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने बताया कि बिप्लब सरकार का संबंध इंदु भूषण से है। जांच में यह भी पता चला कि इंदु भूषण हलदर ने ही इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक का भारतीय पासपोर्ट नवीनीकृत करवाया था। सूत्रों के मुताबिक, चकदाहा स्थित इंदु भूषण के साइबर कैफे से लगभग 350 फर्जी पासपोर्ट आवेदन किए गए थे। उस सूचना के आधार पर ही ईडी ने बिप्लब सरकार के घर पर छापा मारा।
जांचकर्ता अब यह पता लगा रहे हैं कि बढ़ई का काम करने वाले बिप्लब सरकार का क्या कोई बांग्लादेशी कनेक्शन है। यह संदेह इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि इंदु भूषण कई मामलों में नकली फोटो पहचान पत्र भी बनाता था। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि फर्जी पासपोर्ट कैसे बनाए गए और सभी लोग कहां-कहां गए।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 15 दिसंबर से होंगे निकाय चुनाव, अजित पवार गुट के नेता ने तारीखों का किया ऐलान!
जांचकर्ता बिप्लब सरकार की ट्रेवल हिस्ट्री और उसके सभी बैंक लेन-देन की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा, ईडी अधिकारी बिप्लब के भाई बिपुल सरकार और उनके परिवार के सदस्यों के दस्तावेजों, पासपोर्ट और मोबाइल फोन की भी जांच कर रहे हैं।






