अरूप चक्रवर्ती का विवादित बयान (सोर्स:-सोशल मीडिया)
कोलकाता: कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में जहां पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों डॉक्टर और जनता सड़क पर उतरी हुई है लेकिन इसी बीच प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स को लेकर टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती का एक विवादित बयान लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स को लेकर एच चेतावनी दी है।
ट्रेनी डॉक्टर की हत्या में न्याय मांग रही महिला डॉक्टर्स को लेकर टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती ने विवादित बयान देते हुए कहा कि आंदोलन के नाम पर डॉक्टर अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाहर निकलेंग तो जन आक्रोश फैलेगा ही, इस बयान के बाद सियासत और भी गर्म हो गई है।
ये भी पढ़ें:- CRPF के काफिले पर आतंकियों का हमला, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर स्याही पोतने की किसी भी कोशिश के गंभीर परिणाम होंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि चल रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले डॉक्टरों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। अगर आंदोलन के नाम पर डॉक्टर अपना चिकित्सा कार्य करने के बजाय आंदोलन के नाम पर डॉक्टर अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाहर निकलेंग तो जन आक्रोश फैलेगा ही।
टीएमसी सांसद ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अस्पताल की सेवाएं बाधित रहीं तो लोगों में आक्रोश फैल सकता है। उन्होंने पुलिस के एक वर्ग को कथित तौर पर विपक्षी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए फटकार लगाई और उनसे राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर लोगों के मरीज मरते हैं तो लोगों में आक्रोश फैल सकता है। अगर मरीज बिना इलाज के मर जाते हैं तो क्या मरीज के परिवार वाले उन्हें छोड़ देंगे?
ये भी पढ़ें:-महबूबा ने खुद बैकआउट कर बेटी पर जताया भरोसा, नए चेहरे व नए जोश के साथ PDP ने जारी की उम्मीदरावों की पहली सूची