
कृपया इस कवायद को रोक दें...बंगाल में SIR पर मचा बवाल, ममता ने ज्ञानेश कुमार को लिखी चिट्ठी
West Bengal SIR: बिहार के बाद, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची की जांच का गहन पुनरीक्षण कार्य (SIR) शुरू किया गया है। बंगाल में भी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसका तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेताओं ने विरोध किया है। बंगाल में चल रही इस एसआईआर प्रक्रिया को लेकर TMC और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है। ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से अपील की है कि राज्य में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा प्रक्रिया को रोका जाए। हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है, और वे इस प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से पूरा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पत्र में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर “अमानवीय” दबाव का आरोप लगाया, जो राज्य भर में घर-घर जाकर यह प्रक्रिया संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों पर अत्यधिक काम का दबाव डाला जा रहा है और वे अपनी मानवीय सीमाओं से परे काम कर रहे हैं।
ममता ने तीन पन्नों के अपने पत्र में लिखा, “एसआईआर प्रक्रिया में लगे कर्मियों को मदद देने, समयसीमा बढ़ाने या व्यवस्थागत खामियों को सुधारने के बजाय, राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें धमकी देने का रास्ता अपनाया है।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यवाहियों से चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया अस्वीकार्य है, और यह राज्य में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। इस विरोध और पत्राचार के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और क्या इस प्रक्रिया में कोई बदलाव होता है।
यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन! पहली बार बनाया आरोपी, ब्लैक मनी केस में नई चार्जशीट दाखिल
बता दें कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों से एसआईआर की दहशत री वजह से मौतों की खबरें आ रही हैं। बुधवार को जलपाईगुड़ी के मालबाजार में एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) का लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक बीएलओ का नाम शांति मुनि उरांव (48) है। बुधवार सुबह उनके घर के पास उनका लटकता हुआ शव बरामद हुआ. परिवार का आरोप है कि बीएलओ पर काम का अत्यधिक दबाव होने के कारण शांति ने आत्महत्या की।






