
हुमायूं कबीर और उनका बेटा।
Humayun Kabir: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीम से निष्कासित किए जाने के बाद हुमायूं कबीर ने नई पार्टी का गठन किया है। अब पुलिस ने नवगठित जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के अध्यक्ष हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद को हिरासत में ले लिया है। हुमायूं कबीर के बेटे पर आरोप है कि उन्होंने मुर्शिदाबाद स्थित आवास पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर छुट्टी मांगने के लिए हमला किया। उसके साथ मारपीट की।
वहीं, टीएमसी ने कहा है कि गुलाम नबी आजाद ने भरतपुर से विधायक कबीर के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) के रूप में तैनात पुलिसकर्मी पर हाथ उठाकर अपराध किया है। पुलिस ने कानून के अनुसार कार्रवाई की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुलाम नबी आजाद उर्फ सोहेल को कांस्टेबल जुम्मा खान की ओर से शक्तिपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि हुमायूं कबीर के पीएसओ जुम्मा खान ने आरोप लगाया था कि विधायक के बेटे ने रविवार की सुबह उन पर तब हमला किया, जब उन्होंने कुछ दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन दिया। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जांच चल रही और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने कहा कि बिना किसी सूचना या अनुमति के पुलिस मेरे घर और विशेष रूप से वहां स्थित कार्यालय में घुसी। मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तभी मेरे बेटे ने उन्हें घर से बाहर धकेल दिया। मैं गुरुवार की दोपहर 12 बजे मुर्शिदाबाद पुलिस स्टेशन का घेराव करूंगा। पुलिस के मेरे घर आने का कारण बताऊंगा। सीसीटीवी में सब कुछ रिकॉर्ड है। मैं सबूत पेश करूंगा।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदू होने की सजा मिली, मेरा टिकट काट दिया’, हुमायूं कबीर के फैसले पर निशा चटर्जी का बड़ा आरोप
तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित किए जाने के बाद हुमायूं कबीर ने अपनी नई पार्टी बनाई है। वह तब चर्चा में आए, जब मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद शैली की मस्जिद की आधारशिला रखी। हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि आधारशिला रखने के बाद पुलिस ने शक्तिपुर इलाके में उनके आवास को घेर लिया। हुमायूं कबीर ने आरोप लगाया कि टीएमसी के इशारे पर पुलिस उन्हें निशाना बना रही है। विधायक ने कहा कि पुलिस बल कमजोर बहाने के आधार पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि के घर की घेराबंदी नहीं कर सकता है।






