
प्रतिकात्मक तस्वीर (सौजन्य सोशल मीडिया)
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कुलतली में 10 वर्षीय बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में चल रही धीमी जांच प्रक्रिया को लेकर स्थानीय महिलाओं ने निराशा और आक्रोश जाहिर किया है। महिलाओं ने कहा कि वे बच्ची के लिए न्याय चाहती हैं, न कि राज्य सरकार की वित्तीय सहायता योजना लक्ष्मीर भंडार का लाभ। बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की इस योजना के तहत राज्य में सामान्य श्रेणी और अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है।
दक्षिण 24 परगना के कुलतली में कुछ दिन पूर्व ही एक 10 साल की बच्ची की लाश सुबह कीचड़ में पड़ी मिली थी। वह रात से लापता था। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने शिकायत करने पर भी गंभीरता से मामले में जांच नहीं की। बच्ची की लाश मिलने के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने यहां पुलिस चौकी में आग लगा दी थी और वहां खड़े वाहनों में तोड़-फोड़ भी की।
इस घटना को लेकर निराश और दुखी स्थानीय महिलाओं ने बुधवार को एक बरगद के पेड़ के पास जमा होकर देवी दुर्गा से अपनी सुरक्षा और बच्ची के लिए न्याय की प्रार्थना की। इस दौरान एक महिला ने कहा, ‘‘हमें लक्ष्मीर भंडार या कन्या श्री योजनाएं नहीं चाहिए। हम केवल अपने बच्चों की सुरक्षा चाहते हैं।” बता दें कि लक्ष्मीर भंडार पश्चिम बंगाल सरकार की एक लोकप्रिय वित्तीय सहायता योजना है। इस योजना के तहत राज्य में सामान्य श्रेणी की महिलाओं को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को 1,200 रुपये का भत्ता प्रदान किया जाता है।
यहां मौजूद एक अन्य स्थानीय महिला ने कहा, ‘‘महिलाओं की सुरक्षा कहां है? हमने संदेशखालि की घटना देखी और आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना देखी। अब हमने यहां एक बच्ची को खो दिया।” वहीं, इस मामले में की जा रही कार्रवाई को लेकर एक अधिकारी बताया कि राज्य सरकार ने बच्ची से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी का नेतृत्व बरुईपुर के पुलिस अधीक्षक पलाश चंद्र धाली करेंगे। पुलिस ने इस घटना के मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि पांच अक्टूबर को इस घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में व्यापक प्रदर्शन हुए थे। घटना के विरोध में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






