कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
PIB Fact Check on WhatsApp: पूरी दुनिया में अरबों लोग एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए WhatsApp मैसेंजर का का इस्तेमाल करते हैं। लोग इसके ज़रिए वॉयस कॉल और वीडियो कॉल भी करते हैं। इसी बीच, भारत में इन दिनों एक मैसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने WhatsApp कॉल और वीडियो कॉल को लेकर नए नियम बनाए हैं।
तेज़ी से वायरल हो रहे इस दावे में कहा जा रहा है कि भारत सरकार अब व्हाट्सऐप की मॉनिटरिंग करेगी। जिसके चलते सभी WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करके सेव की जाएंगी। WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकार की नज़र रहेगी।
इस मैसेजे ने करोड़ों लोगों को हैरान और परेशान कर दिया। जिसको भी यह मैसेज मिला उसकी रूह सिहर गई। लेकिन जब यह बात सरकारी अमले तक पहुंची तो उसने इस दावे को फर्जी करार देते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है।
सरकार की तथ्य-जांच इकाई पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर पोस्ट किया, “क्या आपने भी ऐसे संदेश पढ़े हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने व्हाट्सएप को लेकर नई गाइडलाइन्स बनाई हैं? पीआईबी फैक्ट चेक में यह जानकारी फर्जी पाई गई है। सरकार ने ऐसा कोई नियम या गाइडलाइन्स नहीं बनाई हैं।”
Heads up! Have you also come across a message claiming the Indian government has rolled out new WhatsApp monitoring guidelines? 👀#PIBFactCheck:
🚨 That information is FALSE! 🚨
📣 The Government of India has NOT released any such guidelines.
Stay informed and don’t fall for… pic.twitter.com/Gkax1dmi7k
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 2, 2025
इसके साथ ही एक संदेश भी पोस्ट किया गया है जिसमें व्हाट्सएप को लेकर कई तरह के फर्जी दावे किए गए हैं। 11 बिंदुओं वाले इस संदेश में कहा गया है कि किसी को भी गलत संदेश न भेजें। आपका डिवाइस मंत्रालय के सिस्टम से जुड़ा रहेगा। सरकार या प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी गलत संदेश या वीडियो न भेजें।
यह भी पढ़ें: मैसेज के एंड में छुपा होता है राज: ऐसे पहचानें असली और स्कैम मैसेज में फर्क
अगर आप गलत राजनीतिक और धार्मिक संदेश भेजते हैं, तो आपको बिना वारंट के गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि सभी कॉल रिकॉर्ड करके सेव कर ली जाती हैं। हालाँकि, अब सरकार की तथ्य-जांच इकाई ने स्पष्ट किया है कि वायरल हो रहा यह संदेश पूरी तरह से फर्जी है।