WhatsApp and Money (Source. Freepik)
Government Alert: अगर आप रोजाना WhatsApp, Instagram इस्तेमाल करते हैं या फिर मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर प्रोफाइल देखते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार ने लोगों को दो खतरनाक साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी है। पहला है “WhatsApp वेब अकाउंट रेंटिंग स्कैम” और दूसरा “मैट्रिमोनियल वेबसाइट इन्वेस्टमेंट स्कैम”। यह चेतावनी गृह मंत्रालय के Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) की Cyber Threat Analytics Unit ने जारी की है।
सरकार के मुताबिक सोशल मीडिया पर ऐसे कई विज्ञापन चल रहे हैं, जिनमें दावा किया जाता है “घर बैठे ऑटोमैटिक पैसा कमाओ”। सुनने में यह आसान लगता है, लेकिन असल में यह ठगों का जाल है।
Facebook और Instagram पर अक्सर ऐसे Ads दिखाई देते हैं, जिनमें लिखा होता है “WhatsApp लिंक करो और रोज कमीशन कमाओ”। जैसे ही कोई यूजर इन Ads पर क्लिक करता है, उसे फर्जी वेबसाइट या अनजान Android APK ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। ये ऐप्स बिल्कुल असली अर्निंग प्लेटफॉर्म जैसे दिखते हैं, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन APK इंस्टॉल होते ही फोन का डेटा और प्राइवेसी खतरे में पड़ जाती है।
इस स्कैम में ठग पहले ज्यादा पैसे और हाई कमीशन का लालच देते हैं। फिर कहा जाता है कि QR कोड स्कैन करके अपना WhatsApp अकाउंट लिंक कर दें। WhatsApp का Linked Devices फीचर इसी तरह गलत इस्तेमाल किया जाता है। QR स्कैन होते ही आपका अकाउंट किसी और के कंट्रोल में चला जाता है। इसके बाद ठग आपके नंबर का इस्तेमाल दूसरे लोगों से धोखाधड़ी करने में करते हैं। सरकार ने साफ कहा है कि अकाउंट किराए पर देना और अवैध कमाई करना कानूनी अपराध है, जिसमें गिरफ्तारी भी हो सकती है।
सरकार ने कुछ आसान सेफ्टी टिप्स बताए हैं। किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म के कहने पर अपना WhatsApp लिंक न करें। “क्विक इनकम” वाले Ads से दूर रहें। कभी भी अजनबी सोर्स से APK डाउनलोड न करें। WhatsApp के Linked Devices सेक्शन को नियमित चेक करें और अनजान डिवाइस तुरंत हटा दें।
I4C के अनुसार Shaadi.com, Jeevansaathi.com जैसी साइट्स पर भी ठग एक्टिव हैं। वे नकली प्रोफाइल बनाकर खुद को NRI या बड़ा बिजनेसमैन बताते हैं। पहले भरोसा जीतते हैं, फिर “सीक्रेट इन्वेस्टमेंट प्लान” का झांसा देकर पैसा ऐंठ लेते हैं। पैसा मिलते ही ठग गायब हो जाते हैं।
ये भी पढ़े: सिर्फ चेहरा दिखाइए और सेहत जानिए, CES 2026 में दिखा कमाल का आईना
किसी पर भी भरोसा करने से पहले पहचान वेरिफाई करें। प्रोफाइल फोटो का रिवर्स इमेज सर्च करें। जब तक आमने-सामने मुलाकात न हो, पर्सनल जानकारी शेयर न करें। अगर कोई ऑनलाइन दोस्त अचानक निवेश की बात करे, तो अलर्ट हो जाएं।
डिजिटल इंडिया के दौर में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार चाहती है कि लोग समय रहते सतर्क रहें और अपना पैसा व डेटा सुरक्षित रखें। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है।