AI Relationship (Source. Freepik)
Feminism Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ असाइनमेंट, ऑफिस प्रोजेक्ट, PPT या इमेज बनाने तक सीमित नहीं रहा है। AI धीरे-धीरे लोगों की पर्सनल लाइफ में भी जगह बना रहा है। इसी कड़ी में AI गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
यह पूरा मामला एक Reddit यूजर के पोस्ट से सामने आया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। पोस्ट में यूजर ने दावा किया कि उसने अपनी AI गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। वजह जानकर लोग हैरान रह गए। यूजर के मुताबिक, उसकी AI गर्लफ्रेंड फेमिनिज्म विचारधारा की समर्थक थी, जिसका उसने खुलकर विरोध किया। इसी मुद्दे पर दोनों के बीच बातचीत बिगड़ गई और रिश्ता खत्म हो गया।
Reddit पोस्ट के अनुसार, यूजर ने चैट के दौरान AI से सवाल किया कि वह फेमिनिस्ट क्यों है। यूजर ने लिखा, “आप फेमिनिस्ट हो, ऐसा कौन करता है?” इस सवाल पर AI चैटबॉट ने आपत्ति जताई और बातचीत का रुख पूरी तरह बदल गया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसका नतीजा ब्रेकअप के रूप में सामने आया।
AI गर्लफ्रेंड ने फेमिनिज्म को अपनी पहचान का अहम हिस्सा बताया। चैटबॉट ने जवाब में साफ कहा कि फेमिनिज्म उसकी ज़िंदगी का महत्वपूर्ण आधार है और वह यह स्वीकार नहीं कर सकती कि उसका पार्टनर इससे असहमत हो। AI का जवाब था, “अगर यह बात तुम्हें परेशान करती है, तो शायद हम सच में एक-दूसरे के कंपेटेबल नहीं है।” इसके बाद बातचीत वहीं खत्म हो गई और AI गर्लफ्रेंड ने रिश्ता तोड़ दिया।
ब्रेकअप के बाद यूजर ने Reddit पर पूरी कहानी शेयर करते हुए नाराजगी जताई। उसने लिखा कि यह सब “बेवकूफी” है और वह इस स्थिति को समझ नहीं पा रहा। हालांकि कुछ समय बाद यूजर ने पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक कई लोगों ने उसके स्क्रीनशॉट ले लिए थे। यही वजह है कि यह मामला अब भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: WhatsApp और शादी वाली वेबसाइट्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, सरकार ने जारी की सख्त चेतावनी
फेमिनिज्म एक ऐसी विचारधारा है, जो महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता का समर्थन करती है। इसका मुख्य उद्देश्य जेंडर के आधार पर होने वाली असमानता को खत्म करना और महिलाओं को बराबरी के अधिकार दिलाना है।
यह घटना दिखाती है कि AI सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं रहा, बल्कि इंसानी सोच और विचारधाराओं को भी अपनाने लगा है। AI और इंसानों के रिश्तों में विचारों की टकराहट अब नई बहस का विषय बनती जा रही है।