Instagram (Source. Freepik)
Instagram 10k views income: आज के डिजिटल दौर में Instagram अब सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई का मजबूत जरिया बन चुका है। Reels और शॉर्ट वीडियो के जरिए लोग न सिर्फ पहचान बना रहे हैं, बल्कि अच्छी-खासी इनकम भी कर रहे हैं। ऐसे में नए क्रिएटर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर Instagram पर 10 हजार व्यूज आने पर कितनी कमाई होती है और पैसे आखिर कहां से आते हैं।
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि भारत में Instagram हर यूजर को व्यूज के बदले सीधे पैसे नहीं देता। यानी सिर्फ किसी Reel पर 10 हजार व्यूज पूरे होने से आपके अकाउंट में अपने आप पैसे नहीं आते। कमाई पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि आप Instagram को किस तरीके से मोनेटाइज कर रहे हैं। कुछ देशों में Instagram का बोनस प्रोग्राम चलता है, लेकिन भारत में फिलहाल यह सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
Instagram पर ज्यादातर क्रिएटर्स की मुख्य कमाई ब्रांड प्रमोशन से होती है। अगर आपकी Reel पर 10 हजार व्यूज आते हैं और आपकी ऑडियंस एक्टिव है, तो कोई ब्रांड आपको प्रमोशनल पोस्ट या Reel के लिए पैसे ऑफर कर सकता है। आमतौर पर 10 हजार व्यूज वाले छोटे क्रिएटर को 500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक मिल सकते हैं। हालांकि यह रकम आपकी niche, फॉलोअर्स की क्वालिटी और एंगेजमेंट पर निर्भर करती है।
Instagram से कमाई का एक और पॉपुलर तरीका Affiliate Marketing है। इसमें आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक शेयर करना होता है। अगर आपकी Reel पर 10 हजार व्यूज आते हैं और लोग उस लिंक के जरिए खरीदारी करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। कई मामलों में यह कमाई ब्रांड डील से भी ज्यादा हो सकती है, बशर्ते आपकी ऑडियंस उस प्रोडक्ट में दिलचस्पी रखती हो।
Instagram पर इनकम सिर्फ व्यूज की संख्या से तय नहीं होती। इसमें आपकी कंटेंट कैटेगरी, ऑडियंस किस देश की है, Reel पर मिलने वाले लाइक, कमेंट और शेयर, और आपके अकाउंट की भरोसेमंद छवि अहम भूमिका निभाती है। अगर 10 हजार व्यूज के साथ आपकी Reel पर अच्छा एंगेजमेंट है, तो आपकी कमाई की संभावना काफी बढ़ जाती है।
ये भी पढ़े: Elon Musk’s Grok AI Misuse: भारत सरकार की सख्ती बेअसर, अश्लील कंटेंट पर फिर X को 72 घंटे की मोहलत
अगर आप Instagram से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो लगातार क्वालिटी कंटेंट बनाना जरूरी है। एक तय niche चुनें, ऑडियंस से जुड़कर बातचीत करें और ट्रेंडिंग फॉर्मेट्स को समझें। जैसे-जैसे आपके व्यूज और भरोसा बढ़ेगा, वैसे-वैसे ब्रांड्स खुद आपसे संपर्क करने लगेंगे।