
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Metro Hide and Seek : दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ सफर का जरिया नहीं रह गई है, बल्कि आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। कभी मेट्रो के अंदर डांस करते लोग नजर आते हैं, तो कभी लड़ाई-झगड़े और अजीब हरकतों के वीडियो वायरल हो जाते हैं।
इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में एक युवा सरदार दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर ऐसी हरकत करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग हंस पड़े, तो कई लोग नाराज हो गए।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक मेट्रो के अंदर बच्चों की तरह लुकाछिपी खेल रहा है। जैसे ही मेट्रो किसी स्टेशन पर रुकती है, वह एक गेट से बाहर निकलता है और कुछ ही सेकंड में दूसरे गेट से वापस कोच के अंदर आ जाता है। वह बार-बार यही हरकत दोहराता रहता है, मानो किसी गेम का मजा ले रहा हो।
मेट्रो में बैठे कुछ यात्री पहले तो हैरान हो जाते हैं, लेकिन फिर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। कई लोग इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करने लगते हैं और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंच जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : फुटबॉल ग्राउंड पर चोट का नाटक, फिर घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज; गर्लफ्रेंड ने तुरंत कहा Yes
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @sadeevxsingh से शेयर किया गया है, जहां से यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताया और कहा कि मेट्रो का सफर थोड़ा एंटरटेनिंग हो गया। वहीं बड़ी संख्या में लोग इस हरकत से नाराज नजर आए।
लोगों का कहना है कि मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन में इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है, क्योंकि इससे बाकी यात्रियों को परेशानी हो सकती है। कई यूजर्स ने इसे सिविक सेंस की कमी बताया और मांग की कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ ने तो चालान काटने तक की बात कही है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।






