
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cancer Patient Friend : टीवी पर या फिर खाना खाते वक्त यूट्यूब पर आपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा का वह एपिसोड जरूर देखा होगा, जिसमें टपू अपने कैंसर पीड़ित दोस्त के लिए सिर मुंडवाकर स्कूल पहुंच जाता है। उस सीन ने दर्शकों को भावुक कर दिया था, लेकिन वह सिर्फ रील लाइफ की कहानी थी।
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस रील लाइफ कहानी को हकीकत में बदलता नजर आ रहा है। यह वीडियो मासूमियत, दोस्ती और इंसानियत की एक बेहद खूबसूरत मिसाल पेश करता है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो सकती हैं।
Girl Lost Her Hair Due To Cancer, So Classmates and Teachers Shaved Their Heads To Cheer Her Up | WATCH pic.twitter.com/oVJQnetFyv — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 19, 2026
दरअसल, वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक स्कूल की पूरी क्लास ने अपनी कैंसर पीड़ित दोस्त का हौसला बढ़ाने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चे बैग लेकर लाइन में स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं और हैरानी की बात यह है कि किसी भी बच्चे के सिर पर बाल नहीं हैं।
बताया जा रहा है कि उनकी एक सहपाठी कैंसर से जूझ रही है और कीमोथेरेपी के चलते उसके बाल झड़ चुके हैं। ऐसे में बच्चों ने उसे अकेला महसूस न होने देने और उसका मनोबल बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि यह खबर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों पर आधारित है और वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
ये खबर भी पढ़ें : बंगाली शादी में लड़कों ने किया ‘डोला रे डोला’ पर ऐसा डांस, वीडियो देख लोग रह गए दंग
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इन बच्चों को ‘रियल लाइफ टपू सेना’ कहकर सलाम कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “यही असली दोस्ती होती है।” वहीं दूसरे ने कहा, “संस्कार ऐसे ही नजर आ जाते हैं, इन बच्चों को सलाम।” कुल मिलाकर यह वीडियो यह दिखाता है कि सच्ची दोस्ती और इंसानियत आज भी जिंदा है।






