Viral Video Boy Misses Home Friend Navya Serves Carrot Halwa
घर की याद में रोया लड़का, दोस्त नव्या ने बनाया गर्मागर्म गाजर का हलवा; वीडियो ने किया इमोशनल
Friendship Emotional Video घर से दूर रहने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताता है कि उसे घर की याद आ रही थी और वह गाजर के हलवे को मिस कर रहा था।
Friendship Viral Reel : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी इमोशनल हुए बिना नहीं रह सकता। कहा जाता है कि इंसान के जीवन में सांस जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी एक अच्छा दोस्त भी होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो घर से दूर रहते हैं। घर से दूर रहने वाले युवक का यह वीडियो इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।
युवक बताता है कि ठंड में उसे घर की बेहद याद आ रही थी और वह अपने घर के बने गाजर के हलवे को मिस कर रहा था। उसने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर लिखा भी- “घर की याद आ रही है, कोई गाजर का हलवा खिला दो।” बस इसी स्टेटस को देखकर उसकी दोस्त नव्या ने उसे तुरंत अपने PG पर बुला लिया।
वीडियो में युवक बताता है कि जब वह नव्या के PG पहुंचता है, तो वह अपना खाली डिब्बा उसे दे देता है। नव्या मजाक में कहती है कि इतना छोटा डिब्बा क्यों लेकर आया। इसके बाद वह अंदर जाती है और प्लेट में कुल्चे और कटोरी में गर्मागर्म गाजर का हलवा लेकर आती है। यही नहीं, वह उसके टिफिन में भी हलवा भर देती है ताकि वह अपने कमरे में जाकर भी खा सके।
युवक बताता है कि यह हलवा नव्या अपने घर से लाई थी और उसने उसे गर्म करके उसके साथ शेयर किया। वीडियो के आखिर में दोनों मुस्कुराते हुए सेल्फी लेते हैं, और युवक अपने PG लौटते हुए कहता है- “एक नव्या जैसी दोस्त हर किसी को मिलनी चाहिए।”
यूजर्स ने लिखा- लड़कियां सबसे अच्छी दोस्त होती हैं
यह वीडियो Instagram पर @iyk_abhi नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 44 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया और करीब 900 से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। लोग इस दोस्ती की मिसाल देकर कह रहे हैं कि ऐसी दोस्तियां आजकल बहुत कम देखने को मिलती हैं।
एक यूजर ने लिखा- “ऐसे दोस्त इस यूनिवर्स में नहीं मिलते।” दूसरे ने कहा- “रेयर दोस्त होते हैं ऐसे।” एक अन्य यूजर ने लिखा- “लड़कियां सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, मान लो!” जबकि कई लोगों ने मजाक में लिखा- “एक नव्या जैसी दोस्त तो हम भी डिजर्व करते हैं।” वीडियो ने इंटरनेट पर एक प्यारा और भावुक माहौल बना दिया है।
Viral video boy misses home friend navya serves carrot halwa