वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट (सोर्स- सोशल मीडिया)
आगरा: आगरा के नौबारी प्राइमरी स्कूल से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां सरकारी महिला शिक्षिकाएं स्कूल के अंदर आपस में ही लड़ती नजर आईं। इस घटना का वीडियो एक युवक ने रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में किस तरह महिला शिक्षिकाएं एक-दूसरे को लाठियों से पीट रही हैं।
इस वायरल वीडियो में कुछ महिला शिक्षिकाओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है। वे एक-दूसरे को लाठियों से पीट रही हैं और आपस में मारपीट कर रही हैं। यह वीडियो स्कूल परिसर के अंदर से सामने आया है, जहां बच्चे भी मौजूद थे। लेकिन इस समय वहां पढ़ाई का माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका था।
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक युवक इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है, जबकि अन्य लोग महिला शिक्षिकाओं को अलग करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। बीच-बचाव के बावजूद वीडियो में महिला शिक्षिकाएं एक-दूसरे पर लाठियों से हमला करने में व्यस्त हैं।
आगरा में पढ़े लिखे लोगों का यह हाल है
सरकारी स्कूल बना मारपीट का अखाड़ा,जमकर टीचरों में चले डंडे
नौबरी प्राथमिक विद्यालय से हैरान करने वाली तस्वीरें आई सामने
विद्यालय के अंदर सरकारी महिला टीचर आपस में लड़ती नजर आई
आगरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल pic.twitter.com/RgEjntKqSz
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) March 7, 2025
स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है, लेकिन यह घटना उस धारणा को चुनौती देती है। एक तरफ जहां स्कूलों पर बच्चों को शिक्षित करने और संस्कारों का प्रसार करने की जिम्मेदारी होती है, वहीं इस घटना ने दिखाया कि कैसे कुछ महिला शिक्षिकाएं आपस में ही झगड़ रही थीं। ऐसी घटनाएं शिक्षा के माहौल को नष्ट करती हैं और समाज में गलत संदेश देती हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला शिक्षिकाओं के बीच किस वजह से यह झगड़ा हुआ। अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जाएगा कि इस घटना के दौरान स्कूल के अंदर क्या हालात थे। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला शिक्षिकाओं के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ और क्या इस विवाद की वजह से शिक्षा का माहौल प्रभावित हुआ।
ऐसी ही अन्य वायरल ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोग वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक स्कूल के अंदर ऐसा माहौल कैसे बन गया। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस घटना को लेकर लोगों का मानना है कि यह घटना उचित नहीं है।