वायरल पोस्ट का स्क्रीशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Auto Driver Honesty : सुबह के समय ऑफिस जाने की जल्दी में अक्सर लोग छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ, जिसकी कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह व्यक्ति ऑफिस के लिए लेट हो रहा था, इसलिए उसने जल्दी-जल्दी एक ऑटो पकड़ा और मेट्रो स्टेशन पहुंच गया। रास्ते में वह अपने फोन पर ईमेल चेक करता रहा।
मेट्रो स्टेशन पहुंचकर उसने बिना ध्यान दिए UPI ऐप खोला और ऑटो वाले को भुगतान कर दिया। भुगतान करने के बाद वह आगे बढ़ गया, लेकिन तभी पीछे से ऑटो ड्राइवर उसे जोर-जोर से आवाज लगाता हुआ बुलाने लगा।
रेडिट पर शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
ऑटो ड्राइवर की आवाज सुनकर शख्स को लगा कि शायद वह और पैसे मांग रहा है। लेकिन जब ऑटो वाला उसके पास पहुंचा, तो उसने कहा, “सर, आपने गलती से एक जीरो ज्यादा लगा दिया है। 50 की जगह 500 रुपये आ गए हैं।”
यह सुनकर शख्स हैरान रह गया और तुरंत फोन चेक किया, तो देखा कि सच में उससे गलती हो गई थी। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने बिना किसी बहस के उसका QR कोड स्कैन किया और तुरंत 450 रुपये वापस कर दिए। साथ ही उसने कहा, “सुबह-सुबह किसी का नुकसान करके धंधा नहीं करना साहब।” पोस्ट का लिंक…
ये खबर भी पढ़ें : माउंट एवरेस्ट पर इंसानी लापरवाही का पहाड़, बर्फ के बीच फैला कचरा देख भावुक हुए लोग; वीडियो वायरल
यह घटना Reddit के r/PataHaiAajKyaHua पेज पर शेयर की गई, जहां यूजर ने लिखा कि रोजाना स्कैम और बदतमीजी की खबरें सुनने के बाद यह अनुभव उसके लिए दिल खुश कर देने वाला था। पोस्ट के वायरल होते ही लोग ऑटो ड्राइवर की जमकर तारीफ करने लगे।
कई यूजर्स ने लिखा कि ईमानदारी आज भी जिंदा है, जबकि कुछ ने कहा कि ऐसे लोगों को सम्मान मिलना चाहिए। इस छोटी-सी घटना ने यह साबित कर दिया कि भले ही दुनिया में धोखाधड़ी की कहानियां ज्यादा सुनने को मिलती हों, लेकिन सच्चाई और ईमानदारी अभी भी लोगों के दिलों में जिंदा है।