एक लड़की को साल में 7 बार डस चुका सांप (कॉसेप्ट फोटो- एआई)
Hamirpur Snake Attack Mystery: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक रहस्यमयी घटना ने सबको चौंका दिया है। राठ कोतवाली क्षेत्र के इटायल गांव की 16 वर्षीय किशोरी डॉली सैनी को एक ही साल में सात बार सांप ने डंसा है। यही नहीं, हर बार सांप उसे एक ही जगह हाथ की उंगली में काटता है और फिर गायब हो जाता है। डॉली को सपनों में भी सांप दिखाई देता है, जिससे उसकी हालत बिगड़ जाती है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
डॉली के परिवारवाले हर बार उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं, जहां डॉक्टर उसकी हालत संभाल लेते हैं। लेकिन बार-बार हो रही इस घटना से पूरा परिवार डरा और परेशान है। यहां तक कि जब डॉली अपनी बहन के ससुराल चिल्ली गांव गई, वहां भी सांप ने उसे डंस लिया। झाड़-फूंक और पूजा-पाठ सब कराया गया, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। अब गांव में लोग इसे दैवीय प्रकोप या पूर्वजन्म का बदला मानकर चर्चा कर रहे हैं।
सपनों में दिखता है सांप, मुंह से झाग निकलता है
डॉली की मां ने बताया कि डॉली अक्सर कहती है कि उसे नींद में सांप नजर आता है, और जब वह जागती है तो हालत बिगड़ जाती है। उसके मुंह से झाग निकलता है और हाथ की उंगली सूज जाती है। पिछले दिनों जब वह खेत में धनिया काट रही थी, तब पहली बार सांप ने उसे काटा। उसके बाद भाईदूज पर और फिर बहन के घर झाड़ू लगाते समय भी यही घटना दोहराई गई।
बार-बार एक ही जगह पर काटने से गहराया रहस्य
इस रहस्य को और गहरा बना देता है जानकारी यह कि डॉली को हर बार सांप एक ही जगह हाथ की उंगली में काटता है। गांववालों ने उसके हाथ पर बने पुराने डंक के निशान भी देखे हैं। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर इलाज न मिले तो डॉली की जान भी जा सकती है। मेडिकल साइंस इसे सांप के फेरोमोन या गंध पहचानने की क्षमता से जोड़कर देखता है, लेकिन बार-बार एक ही व्यक्ति को डंसना अकल्पनीय है।
यह भी पढ़ें: खाद के लिए लगाई लाइन…लेकिन मिली पुलिस की लाठियां, लखीमपुर से आया बर्बर VIDEO
डॉली की जान खतरे में, मामला बना चर्चा का विषय
इस असामान्य घटना से हमीरपुर जिला ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान हैं। परिवारवाले अब सरकार से मदद की अपील करने की सोच रहे हैं, ताकि इस रहस्य की वैज्ञानिक जांच हो सके। हालांकि, स्थानीय डॉक्टरों का कहना है कि हर बार एंटी वेनम इंजेक्शन से इलाज हो रहा है, लेकिन मानसिक तनाव भी इसका कारण हो सकता है।
(नोट– यह खबर सोशल मीडिया के आधार पर है इस पर चिकित्सा अधिकारियों की ओर से आधिकारिक बयान आता है तो खबर को अपडेट किया जाएगा।)